न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विधायक सरयू राय रविवार को जदयू में शामिल हो गए हैं. जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने उन्हें पटना में पार्टी की सदस्यता दिलायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उन्होंने JDU का दामन थामा. सरयू राय को पार्टी की कमान मिल सकती है.
सरयू राय को पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि जदयू परिवार में आपका स्वागत है! झारखंड के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री, जमशेदपुर पूर्वी के माननीय विधायक सरयू राय को जदयू की सदस्यता दिलाई. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनका पिछले कई दशकों से व्यक्तिगत संबंध रहा है. मुझे विश्वास है, सरयू राय के आने से झारखंड में पार्टी को मजबूती मिलेगी.
इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री एवं जदयू के झारखंड प्रदेश प्रभारी अशोक चौधरी, मंत्री Shrawon Nalanda, राज्यसभा सांसद सह जदयू के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो, विधान पार्षद संजय गांधी और प्रदेश महासचिव मनीष कुमार मौजूद थे.