न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड सरकार की मंईयां सम्मान योजना के लाभर्थियों के लिए एक अच्छी खुशखबरी आई हैं. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बुधवार को दूसरे अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी, जिससे मंईयां सम्मान योजना के तहत अब 2500 रूपए की राशि महिलाओं के खाते में डाले जाएंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के बाद योजना के तहत मिलने वाली राशि को 1000 रूपए से बढ़ाकर 2500 रूपए कर दिया था. इससे राज्य की महिलाएं अब पहले से अधिक आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकेंगी. योजना के अंतर्गत हर महीने यह राशि सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे महिलाओं को उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद मिलेगी.
कब मिलेगी राशि?
मंईयां सम्मान योजना की यह राशि आगामी 25 दिसंबर से 28 दिसंबर के बीच सीधे महिलाओं के बैंक खातों में भेज दी जाएगी.
कौन-कौन होंगे पात्र?
मंईयां सम्मान योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम हैं. इस योजना के तहत अगर कोई अयोग्य लाभर्थी पाया जाता है तो उनका नाम योजना से हटा दिया जायेगा.