न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी पास हो गया है. वहीं, बिहार के किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. सांसद मोहम्मद जावेद ने बिल को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की है. बता दें कि, मोहम्मद जावेद वक्फ को लेकर बनीं जेपीसी के सदस्य भी थे.
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि ये विधेयक मुसलमानों के अधिकारों के साथ भेदभाव करने वाला है. याचिका में कहा गया कि ये संशोधन बिल संविधान के अनुच्छेद 19 के तहत समानता के अधिकार, अनुच्छेद 25 और 26 के तहत धर्म और धार्मिक गतिविधियों के पालन और प्रबंधन का अधिकार, अनुच्छेद 29 में दिए गए अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा का हनन करता है.