झारखंडPosted at: नवम्बर 12, 2024 JMM द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर चुनाव आयोग पहुंची BJP, जानिए पूरा मामला
साइलेंस पीरियड में कोई भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर सकता: भाजपा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा के प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और मांग किया कि झामुमो पार्टी पर कारवाई हो. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव से एक दिन पूर्व यानी 11 तारीख को शाम 5:00 बजे से साइलेंस पीरियड शुरू है. इस पीरियड में कुछ भी नहीं करना है, कोई प्रचार संबंधी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करना है.
इसके बावजूद चुनाव आयोग को आदेश को धता दिखाते हुए झामुमो पार्टी के बड़े नेता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और वह भी खुलेआम सबके सामने राजधानी रांची में. प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो ताकि भविष्य में ऐसा कोई भी पार्टी इस प्रकार का काम करने का कोशिश ना करें. प्रतिनिधिमंडल में सुधीर श्रीवास्तव, रमाकांत महतो और पुष्कर तिवारी शामिल थे.