प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: झारखंड विधानसभा चुनाव में बड़कागांव विस सीट में 15 साल की पुरानी परंपरा को भाजपा ने तोड़ दिया. 2009 से 2024 तक 15 साल तक कांग्रेस पार्टी से एक ही परिवार के विधायक के किला को भाजपा ने ढाह दिया. यहां भाजपा प्रत्याशी रौशन लाल चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से विधायक रहे अंबा प्रसाद को चुनावी मैदान में करारी शिकस्त दी हैं. श्री चौधरी ने विधायक अंबा प्रसाद को लगभग 31 हजार 597 वोट से चुनाव हराया. विधान सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रौशन लाल चौधरी के पक्ष में 123740 मतदाताओं ने मत देकर भरोसा जताया. कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद को 92 हजार 143 वोट मिले. वहीं जेएलकेएम पार्टी से पहली बार चुनाव लड़ रहे बालेश्वर कुमार को 26 हजार 630 मतदाताओं ने वोट दिया.
चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रौशन लाल चौधरी के जीत पर बड़कागांव विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में खुशी का लहर हैं. केरेडारी मुख्य चौंक पर भाजपा वा आजसू के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर किया. साथ ही मुख्य चौंक पर जम कर आतिशबाजी किये. वहीं रौशन लाल चौधरी के चुनाव जीतने पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कर्मचारी साव, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, बद्रीनारायण सिंह, नरेश महतो, आशेश्वर यादव, किशोर यादव, नारायण यादव, प्रीतम साव, बालगोविंद सोनी, गजेंद्र, सन्तोष राम, श्याम ओझा,दशरथ साव, सुनिल साव, बैजनाथ तिवारी, उपेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, नरेश यादव, समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.