Monday, Nov 18 2024 | Time 03:11 Hrs(IST)
झारखंड


बरहेट के भाजपा प्रत्याशी को जान का खतरा, चुनाव आयोग पहुंची BJP

बरहेट भाजपा प्रत्याशी को प्रशासन भरपूर सुरक्षा दे: भाजपा
बरहेट के भाजपा प्रत्याशी को जान का खतरा, चुनाव आयोग पहुंची BJP

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: भाजपा का एक  प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग  पहुंची और मांग किया कि बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी  गमालियम हेंब्रम को भरपूर सुरक्षा दिया जाए. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि झामुमो के कार्यकर्ता गमालियम हेंब्रम को एवं उनके परिवार को डरा धमका रहे हैं. इस सीट से जहां मुख्यमंत्री खुद चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पता ही नहीं चल रहा है कि झामुमो का कार्यकर्ता कौन है और प्रशासन कौन है. प्रशासन और झामुमो कार्यकर्ता मिलकर एक बड़ा षड्यंत्र कर कर सकते हैं जिसमें हेंब्रम का या उनके परिजनों का जान भी जा सकता है. 
 
इस संबंध में जहां झामुमो कार्यकर्ता एवं  हेंब्रम के समर्थकों के बीच कई बार झड़प हो चुकी है. यह संघर्ष खूनी रूप भी ले सकता है. इस संदर्भ में हेंब्रम ने वीडियो जारी करके अपना आशंका को बताया था तथा पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक साहिबगंज और पुलिस अधीक्षक गुड्डा को पत्र लिखकर भी अपने सुरक्षा के लिए गुहार लगाया था. परंतु आज तक  हेंब्रम को सुरक्षा प्रदान नहीं की गई. सुरक्षा के नाम पर खाना पूर्ति करने के लिए जो सभी को दो अंगरक्षक मिले हैं वही है. हेंब्रम के घर पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने आशंका व्यक्त की है कि चुनाव के पूर्व ही गमालियम हमारे पर जानलेवा हमला हो सकता है और जानमाल की नुकसान की जा सकती है. प्रतिनिधिमंडल ने हैमब्रम द्वारा सुरक्षा के संबंध में आवेदन की प्रति को भी चुनाव आयोग को दिया है. मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने जांच की आदेश दिया है.
 
 
 
अधिक खबरें
JMM उम्मीदवार निज़ामुद्दीन अंसारी की करतूत, सवाल पूछने पर रांची से आए पत्रकार के साथ मारपीट और बदसलूकी
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 10:23 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार निज़ामुद्दीन अंसारी की अनैतिक करतूत सामने आई है. राजधनवार में सवाल पूछने पर निज़ामुद्दीन अंसारी ने सरेआम पत्रकार को गली गलौज करते हुए मारपीट की. इस घटना में पत्रकार रवि भास्कर का माइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पूरा मामला गिरिडीह जिला के मनसाडीह का है.

चिराग पासवान का झारखंड दौरा, रोड शो एवं जनसभा कर NDA के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 9:50 PM

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज रात 10:00 बजे विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचेंगे. रांची में रात्रि विश्राम के पश्चात् 18 नवंबर को जामताड़ा, झरिया, धनबाद एवं बेरमो विधानसभा में रोड शो एवं जनसभा को संबोधित करेंगे और एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.

आशा लकड़ा ने पद्मश्री मुकुंद नायक से की मुलाकात, स्वास्थ्य को लेकर ली जानकारी
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 8:58 PM

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा ने रविवार को पद्मश्री मुकुंद नायक से दिल्ली स्थित झारखंड भवन में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुकुंद नायक का कुशल क्षेम जाना.

डिस्पैच के दिन अनुपस्थित 30 मतदान कर्मियों पर होगी कार्रवाई, 06 मतदानकर्मी के खिलाफ होगा FIR
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 8:19 PM

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में डिस्पैच के दिन मतदान कर्मियों की अनुपस्थिति को ज़िला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. बिना पूर्व अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले मतदान कर्मियों के खिलाफ FIR किया जाएगा. साथ ही मतदान कर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने हेतु उनके संबंधित संस्थान को ज़िला प्रशासन द्वारा आदेश भी जारी किया जा रहा है.

बरहेट के भाजपा प्रत्याशी को जान का खतरा, चुनाव आयोग पहुंची BJP
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 7:01 PM

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंची और मांग किया कि बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गमालियम हेंब्रम को भरपूर सुरक्षा दिया जाए. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि झामुमो के कार्यकर्ता गमालियम हेंब्रम को एवं उनके परिवार को डरा धमका रहे हैं. इस सीट से जहां मुख्यमंत्री खुद चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पता ही नहीं चल रहा है कि झामुमो का कार्यकर्ता कौन है और प्रशासन कौन है. प्रशासन और झामुमो कार्यकर्ता मिलकर एक बड़ा षड्यंत्र कर कर सकते हैं जिसमें हेंब्रम का या उनके परिजनों का जान भी जा सकता है.