Sunday, Apr 27 2025 | Time 12:21 Hrs(IST)
  • अनियंत्रित ट्रक ने घर में सो रहे एक दंपति को कुचला, हुई दर्दनाक मौत, बेकाबू होकर ट्रक भी पलटी, परिजनों में कोहराम
  • बरेहपुरा में देर रात लगी भीषण आग, दमकल टीम ने पाया काबू
  • पलामू: हेमजा गांव के तीन घर में लगी आग, मवेशी झुलस कर मरे
  • गोपालगंज में बेलगाम अपराधियों ने चावल के बड़े व्यवसायी की चाकू मारकर हत्या
  • शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, युवक को लगी गोली
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रचंड गर्मी से मिलेगी राहत; आज ओलावृष्टि के आसार
राजनीति


निशिकांत दुबे के विवादित बयान से BJP का किनारा, जेपी नड्डा बोले- बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं

निशिकांत दुबे के विवादित बयान से BJP का किनारा, जेपी नड्डा बोले- बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट पर बयान दिया है जिसके बाद राजनीति के मैदान में हंगामा मच गया है. वहीं, बीजेपी मे अपने सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट और भारत के मुख्य न्यायधीश संजीव खन्ना की तीखी आलोचना से खुद को अलग कर लिया हैं और इतना ही नहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टिप्पणियों को उनके निजी विचार बताते हुए खारिज कर दी हैं.  

 

वहीं, जेपी नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि न्यायपालिका और देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना–देना नहीं है. यह इनका व्यक्तिगत बयान है, लेकिन भाजपा ऐसे बयानों से न तो कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है. भाजपा इन बयान को सिरे से खारिज करती है.



भारतीय जनता पार्टी ने सदैव ही न्यायपालिका का सम्मान किया है, उनके आदेशों और सुझावों को सहर्ष स्वीकार किया है क्योंकि एक पार्टी के नाते हमारा मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय सहित देश की सभी अदालतें हमारे लोकतंत्र का अभिन्न अंग हैं तथा संविधान के संरक्षण का मजबूत आधारस्तंभ हैं.

 

उन्होंने आगे स्पष्ट रूप से कहा कि मैंने इन दोनों को और सभी को ऐसे बयान ना देने के लिए निर्देशित किया है.


 




अधिक खबरें
कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली: मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल और प्रियंका गांधी को न्योता, भूपेश बघेल होंगे शामिल
अप्रैल 26, 2025 | 26 Apr 2025 | 5:35 PM

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने बैठक की. बोर्ड निगम आयोग के अध्यक्षों, उपाध्यक्ष, सदस्यों और मीडिया विभाग के साथ हुई बैठक में रैली को लेकर रणनीति बनी. संविधान बचाओ रैली में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. बघेल ने शामिल होने की सहमति दे दी है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने ने रैली में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से भी समय मांगा है.

दिल्ली नगर निगम में दो साल बाद BJP की वापसी, राजा इकबाल सिंह चुने गए दिल्ली के मेयर, जयभगवान यादव  बने डिप्टी मेयर
अप्रैल 25, 2025 | 25 Apr 2025 | 6:10 PM

भाजपा के पार्षद राजा इकबाल सिंह दिल्ली के मेयर चुन लिए गए हैं. वहीं, जयभगवान यादव डिप्टी मेयर बने हैं. बता दें कि, दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की दो साल के बाद वापसी हुई है. आज हुए मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए चुनाव में बीजेपी ने जीत का परचम फहराया. दिल्ली के नए मेयर चुने जाने पर बीजेपी नेता राजा इकबाल सिंह ने कहा, "मैं सभी का और दिल्ली की जनता का शुक्रिया अदा करता हूं जिनकी वजह से मुझे जनसेवा का काम करने का मौका मिला. मैं दिल्ली के विकास के लिए काम करूंगा. हम दिल्ली की गलियों और नालियों को साफ करेंगे. हम सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में जलभराव न हो. एमसीडी में 2.5 साल और दिल्ली में 10 साल तक कोई विकास कार्य नहीं हुआ."

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में खर्राटे भरते हुए नजर आए मंत्री रामदास सोरेन, BJP ने साधा निशाना
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 4:37 PM

झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन एक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में खर्राटे भरते हुए नजर आए. अब मंत्री जी को इतनी गहरी नींद आ गई कि वहां खड़े मीडिया कर्मी और उनके ठीक बगल में बैठे स्वास्थ्य मंत्री तक की आवाज उनके कानों तक नहीं पहुंची. हालांकि यह पूरे घटनाक्रम पर एक तरफ बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं तो दूसरी ओर झामुमो-कांग्रेस बचाव करती हुई दिख रही है. झारखंड बीजेपी के विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उन्हें कार्यों की चिंता रहती तो उन्हें नींद नहीं आती ऐसा लग रहा है मानो मंत्री जी काम करते-करते थक गए हैं रात भर जाग कर शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देते हैं तभी तो आज शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. वहीं कांग्रेस और झामुमो ने मंत्री रामदास सोरेन का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा के कई नेता सदन के अंदर या संसद में गहरी नींद लेते हैं तो यह प्रश्न खड़ा करने की बात नहीं है. आंख लग गई होगी कई बार देर रात हो जाती है सोने में इस वजह से भी थकान होती है ऐसे मामलों पर राजनीति न करें,

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में होगी बैठक
अप्रैल 24, 2025 | 24 Apr 2025 | 10:50 AM

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर बुधवार को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान पर राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक रूप से आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान को तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.

BJP प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रॉबर्ट वाड्रा और इरफान अंसारी पर साधा निशाना, असंवेदनशील बयानों की कड़ी निंदा की
अप्रैल 23, 2025 | 23 Apr 2025 | 7:59 PM

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस के झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी के पहलगाम आतंकवादी हमलों पर दिए असंवेदनशील बयानों की कड़ी निंदा की है. प्रतुल ने कहा एक दिन अर्द्ध संयम में रहने के बाद कांग्रेस के नेताओं ने अपना असली विकृत चेहरा दिखा दिया है. प्रतुल ने कहा कि पूरे पूरा देश मर्माहत है और क्रोध में है और इन दोनों को आज भी सांप्रदायिक तुष्टिकरण सूझ रहा है.प्रतुल ने कहा कि केंद्र सरकार सही समय पर और सही जगह पर जवाब अवश्य देगी.