झारखंडPosted at: मई 18, 2024 इरफान अंसारी के बयान के खिलाफ BJP ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की रखी मांग
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात कर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है. प्रतिनिधिमण्डल ने अपने शिकायत में कहा कि इरफान अंसारी ने अपने एक्स हैन्डल पर पोस्ट कर भगवान राम की तुलना घोटाला के आरोप में जेल में बंद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से किया है. उन्होंने भाजपा को नकली रामभक्त बताया है. इसी के आलोक में आज चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि इरफान अंसारी के खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें चुनाव के प्रचार-प्रसार से दूर रखा जाए. इसी मामले में चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है.