झारखंडPosted at: नवम्बर 12, 2024 महाधिवक्ता राजीव रंजन पर BJP ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- संवैधानिक पद पर रहते हुए बन गए हैं प्रवक्ता
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय जनता पार्टी ने महाधिवक्ता राजीव रंजन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. BJP के विधि प्रकोष्ठ ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत कर कहा है कि महाधिवक्ता राजीव रंजन झामुमो के प्रवक्ता बन गए हैं. राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राजीव रंजन संवैधानिक पद पर रहते हुए प्रवक्ता बन गए हैं. ट्रस्टी कमिटी के चेयरमैन की आड़ में महाधिवक्ता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं.
भाजपा ने राजीव रंजन पर हर चुनाव में संदेहास्पद भूमिका निभाने का आरोप लगाया है. धनबाद और गिरिडीह बार एसोसिएशन में वकीलों को महाधिवक्ता साध रहे हैं. सांसद दीपक प्रकाश ने चुनाव आयोग से मांग की है कि महाधिवक्ता को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाए. उन्होंने कहा कि महाधिवक्ता का काम सरकार को सलाह देना है. पर महाधिवक्ता राजीव रंजन JMM के तरफ से प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वकीलों को पेंशन समेत अन्य बिंदुओं पर सरकारी मदद का लालच दिया जा रहा है.