न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की शिकायत दर्ज कराई. मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की गई. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि द्वितीय चरण के चुनाव के दौरान दिन के लगभग 11:00 बजे मुख्यमंत्री ने बाबूलाल मरांडी का एक पुराना वीडियो अपने एक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हैं, वो भी तब जब साइलेंस पीरियड चल रहा था इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने यह पोस्ट किया है.
मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पोस्ट करके चुनाव को प्रभावित करना चाहते थे. इसके अलावा मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का भी शिकायत भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में किया. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि बोकारो के एक डीएसपी आलोक रंजन को हटाने के लिए भी मांग रखा , डीएसपी बोकारो के एक कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह के पक्ष में खुल के काम कर रहे थे. मामले में चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिया है. प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी और सुबोध कांत शामिल थे.