मनोज कुमार सिंह/ न्यूज 11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में ईलाज के दौरान महिला के उपर सिलेंडर गिरने से हुई मौत के मामले में को लेकर बीजेपी ने सरकार को घेरा हैं और घटना क़ी जाँच क़ी मांग कि हैं और कहाँ हैं क़ी अगर महिला क़ी मौत उसके सर पर सिलेंडर गिरने से हुई हैं तो उसका पोस्टमाटम कराकर दोषियों के उपर करावाई करना चाहिये और उसके परिजनों को मुआवजा देना चाहिये. इस घटना को लेकर बीजेपी काफ़ी गंभीर हैं और बीजेपी नेता सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहाँ क़ी इसी तरह एक सप्ताह पहले एमजीएम में प्रस्तुति कराने आयी महिला को 27 घंटे तक जमीन पर लेटाकर रखने से उसके गर्भ में नवजात क़ी मौत हो गयी थी और दूसरी ऐसी घटना ईलाज कराने आयी महिला के उपर सिलेंडर गिरने से हुई मौत हुआ हैं जों जग को शर्मशार करता है. ऐसी घटनाओं पर राज्य सरकार और स्वास्थ्य मंत्री को बिना समय लिये जबाब देना चाहिये नहीं तो बीजेपी ऐसी छकछोर देने वाली घटना को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेगी.
यह भी पढ़े:Deepika-Ranveer: दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह के घर गूंजी किलकारियां, दीपिका ने बेटी को दिया जन्म