Wednesday, Aug 6 2025 | Time 02:22 Hrs(IST)
बिहार


पहलगाम हमले के विरोध में भागलपुर में भाजपा का कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ जताया गुस्सा

पहलगाम हमले के विरोध में भागलपुर में भाजपा का कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ जताया गुस्सा
शयामानंद सिह/न्यूज11 भारत

भागलपुर/डेस्क:- भागलपुर पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा है. इसी कड़ी में बिहार के भागलपुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी. भागलपुर के भामाशाह चौक से भाजपा कार्यकर्ताओं का कैंडल मार्च निकला जो स्टेशन चौक तक गया. इस मार्च का नेतृत्व भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष साह ने किया.

 

संतोष साह ने कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने पहलगाम में हिंदुओं को निशाना बनाया है वह सिर्फ एक समुदाय पर ही नहीं पूरे हिंदू धर्म पर हमला है. हम इसकी घोर निंदा करते हैं. जब तक एक-एक आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाता तब तक हमारे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री चैन से नहीं बैठेंगे.

 

भागलपुर के साथ-साथ देशभर में इस हमले के विरोध में आक्रोश देखा जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह संदेश दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रहेगी.





 

 
अधिक खबरें
भागलपुर में शराब तस्करी के दो दोषियों को 5 साल की सजा, 1 लाख जुर्माना भी लगा
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 7:47 PM

साल की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों पर 1-1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने की स्थिति में 6 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।यह मामला 12 अगस्त 2022 का है जब एनटीपीसी थाना क्षेत्र के

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा: कांवरियों से भरी पिकअप वैन पानी में समाई, 5 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत
अगस्त 04, 2025 | 04 Aug 2025 | 7:52 AM

रविवार रात को शाहकुंड से सुल्तानगंज के बीच बड़ा सड़क हादसा हो गया. कावरियों से भरी पिकअप वैन पानी में पलट गई जिससे 5 लोगों की मौत हो गई. रात 12.50 बजे तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं. सभी कावरियों शाहकुंड से महतो थाना के रास्ते सुल्तानगंज जा रहे थे.

बिहार के पूर्व मंत्री अशोक राम ने कांग्रेस का 'हाथ' झटका, पाला बदल कर नीतीश की जेडीयू में हुए शामिल
अगस्त 03, 2025 | 03 Aug 2025 | 6:40 PM

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के साथ बड़ा खेला हो गया है. बिहार में पूर्व मंत्री और छह बार के विधायक रहे अशोक राम ने कांग्रेस का दामन छोड़कर जदयू में शामिल हो गये हैं. अशोक राम ने कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पार्टी को बाय-बाय किया है. अशोक राम का कांग्रेस छोड़ना छोटी घटना नहीं है, क्योंकि वह दलितों के बड़े नेता

कहीं तेजस्वी यादव के पास दूसरा वोटर कार्ड तो नहीं! चुनाव आयोग जुटा 'तलाश' में!
अगस्त 03, 2025 | 03 Aug 2025 | 2:40 PM

शनिवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. जिस पर चुनाव आयोग ने उनके दावे को न सिर्फ खारिज किया था, बल्कि उनका पूरा विवरण देते हुए इसे 'एक शरारतपूर्ण बयान' करार दिया था. लेकिन अब इस मामले ने लगता है तूल पकड़ लिया है. या यूं कहें कि तेजस्वी यादव ने कल

बड़ी खबर: तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से 'गायब'! खुद राजद नेता ने किया दावा
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 2:22 AM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से गायब है. यह दावा खुद नेता प्रतिपक्ष ने किया है. यह घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी उनका नाम मतदाता सूची में नहीं मिल रहा है. अब वह चुनाव कैसे लड़ेगे.