न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा और मांग किया कि हुसैनाबाद विधानसभा के तीन बूथ 114, 115, 123 पर पुनः मतदान हो. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि जैसे ही मतदान शुरू हुआ तो हुसैनाबाद थाना के प्रभारी संजय यादव, डीएसपी मोहम्मद याकूब और राजद प्रत्याशी संजय यादव, तीनों ने मिलकर आज दिन भर उत्पात मचाया. भाजपा कार्यकर्ताओं को मारते-पीटते रहे, आम मतदाताओं को भी भगा दिया और किसी मतदाताओं को वोट नहीं देने दिया.
जबकि इसकी सूचना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को दोपहर में ही दे दी गई थी कि दरोगा संजय यादव को तुरंत नजर बंद किया जाए. पर प्रशासन ने मामले में लीपा-पोती करते हुए दरोगा संजय यादव पर कोई कार्रवाई नहीं थी. तब प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव समाप्ति के तुरंत बाद चुनाव आयोग पहुंचकर मांग किया कि तीनों बूथों पर पुनः मतदान हो, वह भी पारा मिलिट्री फोर्स की निगरानी में. साथ ही तत्काल प्रभाव से दरोगा संजय यादव को निलंबित किया जाए. ज्ञापन की प्रति मुख्य चुनाव आयोग दिल्ली व आब्जर्वर को भी भेजी गई है. प्रतिनिधिमंडल में सुधीर श्रीवास्तव के अलावा पुष्कर तिवारी भी शामिल थे.