झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2024 जामताड़ा की नई एसपी का तबादला 24 घंटे के अंदर रद्द होने पर BJP ने कसा तंज, कहा- पैरवी और सुविधा के आगे टैलेंट की कद्र नहीं
न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: जामताड़ा की नई एसपी निधि द्विवेदी का तबादला 24 घंटे के अंदर रद्द होने पर बीजेपी ने तंज कसा है. भाजपा ने कहा कि महिला को थानेदार बनाने की बात तो दूर महिला एसपी का तबादला तक रद्द किया गया है. हेमंत सरकार की कथनी और करनी में बड़ा फर्क रहा है. हेमंत सरकार में पैरवी और सुविधा के आगे टैलेंट की कद्र नहीं है.