Wednesday, Jan 15 2025 | Time 11:01 Hrs(IST)
  • लोहरदगा के कुडू बस स्टैंड फायरिंग मामले में आरोपी सुभाष जायसवाल उर्फ छोटू की इलाज के दौरान मौत
  • ट्रेनों के ठहराव, अंडरपास और यात्री सुविधाओं के विस्तार की मांग को लेकर सांसद को सौंपा गया मांगपत्र
  • झारखंड बीजेपी आज रांची के अंबेडकर चौक से संविधान गौरव यात्रा का करेगी शुभारंभ
  • भगवान बिरसा मुंडा स्मृति पार्क का प्रवेश शुल्क 50 रुपये, लोग हुए नाराज
  • जैक चेयरमैन के अवधि विस्तार का विरोध, वित्तीय अनियमितता का लगा आरोप
  • वृद्ध खैरा में मकर संक्रांति पर भव्य मेला का हुआ आयोजन, आकर्षण का केंद्र है वेणुगोपाल मंदिर
  • बिजली बोर्ड में मैनपॉवर की भारी कमी, सात सालों से ठप है नियुक्ति की प्रक्रिया
  • इस सुपरफूड के सेवन से हो सकते है ये 5 बड़े नुकसान, जानें कैसे बचें इन समस्याओं से
  • रांची में 44 जर्जर सड़कों की बदलेगी सूरत, नगर निगम ने जारी किया 4 05 करोड़ रूपए का टेंडर
  • विकास भारती ने 42 वर्षों की यात्रा पूरी कर 43वें वर्ष में रखा कदम, परंपरागत कार्यक्रम और किसान मेले का हुआ आयोजन
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में हुई होश उड़ाने वाली शीतलहर की एंट्री! 48 घंटे तक बढ़ेगी ठंड, जानिए आज के मौसम का हाल
झारखंड


LIVE: उग्र प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले

BJYM के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज घायल
LIVE: उग्र प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़े आंसू गैस के गोले
न्यूज़11भारत

रांची/डेस्क: प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले और रबर के बुलेट चलाए गए हैं. BJYM के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज घायल हुए है. आंसू गैस के गोले दागे जाने के बाद भी कार्यकर्ता पीछे नहीं हट रहे हैं. रांची SSP चंदन कुमार सिन्हा खुद मोरहाबादी मैदान के नीलांबर पितांबर उद्यान के पास मौजूद हैं. प्रशासन लगातार कार्यकर्ताओं को पीछे हटने का आग्रह कर रहे हैं. DIG अनूप बिरथरे ने पुलिस को आंसू गैस के गोले न छोड़ने का आदेश दिया है. आईजी अखिलेश झा भी मौके पर पहुंचे हैं. 

 


 


युवाओं पर गोली भी चलवा सकते हैं हेमंत सोरेन: अमर कुमार बाउरी 

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए हेमंत बाबू इस कदर बौखलाएं हैं कि युवाओं पर गोली भी चलवा सकते हैं. हेमंत सोरेन आपके कुशासन का आखिरी वक्त आ चुका है, 2019 से अब तक आपने जितना भी भ्रष्टाचार किया है आज की ये भीड़ उसी बात की गवाही देने इकट्ठा हुई है. 

 

रिम्स पहुंचे बाबूलाल मरांडी समेत कई भाजपा नेता, घायलों का लिया हालचाल 

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राजसभा सांसद दीपक प्रकाश, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक समरी लाल, विधायक भानु प्रताप शाही ने रिम्स पहुंचकर घायल कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना. 





नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने रिम्स पहुंचकर घायल कार्यकर्ताओं का हाल-चाल जाना. उनके साथ विधायक भानु प्रताप शाही मौजूद हैं. 

 


 



 

बैरीकेडिंग के पास धरने पर बैठे भाजपा के नेता

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, धनबाद सांसद ढुलू महतो, गीता कोड़ा,राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश समेत बीजेपी के कई नेता धरने पर बैठे हुए हैं. 




इस सरकार ने सारी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है, सभी हदों को पार कर दिया है. इस तरह का अनुभव पहले कभी नहीं हुआ है: नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी 



ड्रोन कैमरे से भी प्रदर्शनकारियों पर नजर रखी जा रही है. पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय पुलिस की कार्रवाई में घायल हुए हैं. उनके पैर में गंभीर चोट आई हैं. 



कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव और डंडे फेकें हैं. जिसमें कई पुलिस के जवानों के घायल होने की खबर है. मौके पर DIG अनूप बिरथरे भी पहुंचे हैं. लोअर बाजार के थाना प्रभारी दयानंद घायल हुए हैं. उन्हें आंख के पास चोट आई है. 

 


 

 




 




उग्र BJYM प्रदर्शनकारियों ने कांटीली तार वाली बैरिकेडिंग के पहले वाल को तोड़ दिया है. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज, वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं. इसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं. 

 


 



झारखंड सरकार के खिलाफ भाजयुमो की आक्रोश रैली आज मोरहाबादी मैदान में होगी. इस रैली में 1 लाख युवाओं के जुटान का दावा किया है. वहीं, रैली के पहले पूरे क्षेत्र में रांची जिला प्रशासन के द्वारा निषेधाज्ञा लागू लगाए जाने का भाजपा ने विरोध किया है. बता दें कि आक्रोश रैली’ से पहले ही रांची प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान के पास निषेधाज्ञा लागू कर धरना, रैली और जनसभा करने पर रोक लगा दी है. रैली में पुलिस जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने का प्रयास कर रही है, लेकिन कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए अड़ गए.





 


हेमंत सरकार पर बीजेपी का बड़ा आरोप 

भाजपा ने हेमंत सरकार पर अन्याय के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्ताओं की 'आवाज दबाने' का आरोप लगाया है. आक्रोश रैली विफल करने का, रैली में आ रहे कार्यकर्ताओं को जगह-जगह रोकने का आरोप लगाया है. कंटीले तार से बैरिकेडिंग पर भी सवाल उठाया है.


 

बीजेपी मुख्यालय की ओर से जारी में बयान बताया गया है कि भाजयुमो के बैनर तले संपूर्ण झारखंड से लाखों युवा 23 अगस्त यानी आज रांची पहुंचेंगे और सीएम हाउस का घेराव करेंगे. राज्य की युवा शक्ति प्रति वर्ष 5 लाख नौकारी बेरोजगारी भत्ता, पारा शिक्षकों, जेपीएसएससी परीक्षा में भष्टाचार नौकरियों की बिक्री नियोजन नीति जैसे मुद्दों पर हेमंत सोरेन से जवाब मांगने रांची आ रही है. रैली में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी सहित प्रदेश पदाधिकारी सांसद विधायकगण शामिल होंगे. मोरहाबादी मैदान में रैली के बाद सीएम हाउस के घेराव की भी भाजपा ने तैयारी कील है. 

 

मोरहाबादी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी 

रैली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में मोरहाबादी मैदान और सीएम आवास सहित कई इलाकों में सुरक्षा बल तैनाती की गई है. 2 हजार से अधिक जवानों के साथ- साथ कई आईपीएस अधिकारियों के साथ डीएसपी और इस्पेक्टर रैंक के अधिकारी तैनात किए गए है. साथ ही कांटेदार बैरिकेडिंग लगाई गई है. बता दें कि जिला प्रशासन ने रैली की प्रमीशन नहीं दी है. एसएसपी ने बताया है कि बीजेपी ने भी रैली की इजाजत नही मांगी थी. उन्होनें रांची के मोरहाबादी में सम्मेलन की इजाजत मांगी गई थी. रैली या घेराव कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया गया है.

 

यातायात व्यवस्था में बदलाव

रैली को लेकर शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. मोरहाबादी की ओर जाने वाली सड़कों पर भी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाया गया है. आज सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों को प्रवेश वर्जित रहेगा. राजधानी की ज्यादातर सड़कों पर जाम लगा गया है. रातू रोड, एलपीएन सिंह सहदेव चौक, कांके रोड, मोरहाबादी में हर जगह ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है. शहर में गाड़ियां सड़कों पर रेंग रही है. आम से लेकर खास हर कोई जाम में फंसा है. 

 





रैली के मद्देनजर रांची में निषेधाज्ञा लागू

रांची के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) उत्कर्ष कुमार ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 (बीएनएसएस) की धारा 163 को मोरहाबादी मैदान को छोड़कर उसके 500 मीटर के दायरे में लागू कर दिया गया है. यह निषेधाज्ञा 23 अगस्त के पूर्वाहन 11 बजे से रात 11 बजे तक लागू रहेगा. 

 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि निषेधाज्ञा में विशेष रूप से जनसभा, रैली, धरना, प्रदर्शन करने और इस परिधि के भीतर पांच या अधिक लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है तथा क्षेत्र में ‘लाउडस्पीकर’ बजाने पर भी प्रतिबंध है. आधिकारिक विज्ञप्ति में चिंता व्यक्त की गई है कि कुछ संगठन या दल धरना, प्रदर्शन और रैली आयोजित करने की योजना बना रहे हैं तथा उनके द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने की भी योजना है.

  

अधिक खबरें
जैक चेयरमैन के अवधि विस्तार का विरोध, वित्तीय अनियमितता का लगा आरोप
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 9:16 AM

झारखंड शिक्षा परिषद (जैक) के चेयरमैन के अनिल कुमार महतो के कार्यकाल विस्तार को लेकर शिक्षकों में नाराजगी बढ़ गई हैं. वित्तीय अनियमितता के आरोपों के बीच शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज शिक्षा सचिव से मुलाकात करेगा.

बिजली बोर्ड में मैनपॉवर की भारी कमी, सात सालों से ठप है नियुक्ति की प्रक्रिया
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 8:52 AM

झारखंड बिजली बोर्ड में मैनपॉवर की कमी गंभीर समस्या बन गई हैं. महज 30% स्टाफ के साथ काम चल रहा हैं. जेई, एई, एसबीओ समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती प्रक्रिया पिछले सात साल से ठप हैं. सीएमडी ने जल्द भर्ती की बात कही थी लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

Jharkhand Weather Update: झारखंड में हुई होश उड़ाने वाली शीतलहर की एंट्री! 48 घंटे  तक बढ़ेगी ठंड, जानिए आज के मौसम का हाल
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 7:02 AM

झारखंड में इस वक्त कड़क ठंड और शीतलहर का प्रकोप देखा जा रहा हैं. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं का असर राज्य में महसूस हो रहा है, जिससे राजधानी रांची समेत कई जिलों में ठिठुरन बढ़ गई हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 48 घंटों तक यह सर्दी और शीतलहर जारी रहेगी.

रांची में 44 जर्जर सड़कों की बदलेगी सूरत, नगर निगम ने जारी किया 4.05 करोड़ रूपए का टेंडर
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 7:44 AM

जल्द ही रांची में जर्जर सड़कें संवरने वाली हैं. रांची नगर निगम ने शहर के विभिन्न वार्डों की जर्जर सडकों और नालियों की हालत सुधारने की योजना बनाई हैं. निगम ने इसके लिए 4.05 करोड़ रूपए का टेंडर जारी किया है, जिसके तहत 44 सड़कों और नालियों का निर्माण और मरम्मत कार्य किया जाएगा. इस टेंडर में 24 वार्डों के विभिन्न मुहल्लों की सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा, जिससे शहरवासियों को जल्द ही राहत मिल सकती हैं

विकास भारती ने 42 वर्षों की यात्रा पूरी कर 43वें वर्ष में रखा कदम, परंपरागत कार्यक्रम और किसान मेले का हुआ आयोजन
जनवरी 15, 2025 | 15 Jan 2025 | 7:17 AM

वर्ष 1983 में 14 जनवरी को विकास भारती की स्थापना हुई थी. विकास भारती ने 42वर्षो की यात्रा पूरी कर 43वें वर्ष में प्रवेश कर लिया हैं. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे प्रात:कालीन समस्त आश्रमों के बच्चों व नागरिकों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, तत्पश्चात् दूर दराज पहाड़ो से आए हुए जनजातिय समाज के लोंगो के साथ मकर संक्रांति का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया.