प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: बरही विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज यादव ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है. उन्होंने 49 हजार 291 मतों के भारी अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी अरुण साहू को हराकर ऐतिहासिक विजय हासिल की. मनोज यादव को कुल 1,13, 274 वोट मिले, जो बरही विधानसभा के इतिहास में किसी भी प्रत्याशी द्वारा प्राप्त सबसे अधिक मत हैं. इस बार बरही विधानसभा में जीत का अंतर 49291 भी अभूतपूर्व रहा. विपक्षी प्रत्याशी इस अंतर को कम करने में भी असफल रहे. निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के अरुण साहू को 63983 मत प्राप्त हुए. वहीं सपा प्रत्याशी उमाशंकर अकेला को 23629 मत प्राप्त हुए. भाजपा समर्थकों ने इस शानदार जीत का जोरदार उत्सव मनाया.
मिठाई बांटने और विजय जुलूस निकालने के साथ पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा.जीत के बाद मनोज यादव ने अपने समर्थकों का दिल से आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, बरही विधानसभा के मतदाताओं ने जाति और धर्म से ऊपर उठकर भाजपा को समर्थन दिया. यह जीत केवल मेरी नहीं, बल्कि उन सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की है, जिन्होंने इस चुनाव को सफल बनाया.चुनाव परिणाम की शुरुआत से ही भाजपा ने बढ़त बनाए रखी. शुरुआती रुझानों से ही मनोज यादव आगे चल रहे थे और अंत तक यह बढ़त बरकरार रही. यह जीत न केवल भाजपा के लिए, बल्कि पूरे बरही क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. मनोज यादव की जीत पर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला.
क्षेत्र में जगह-जगह जश्न मनाया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत विकास, स्थिरता, और भाजपा की जनहितैषी नीतियों पर जनता के विश्वास का परिणाम है. मनोज यादव की इस ऐतिहासिक जीत के बाद क्षेत्र में विकास को लेकर नई उम्मीदें जाग उठी हैं. मतदाताओं को विश्वास है कि भाजपा की अगुवाई में बरही विधानसभा अब विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगी.