न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र की मान्यता काफी ज्यादा हैं. ऐसे में घर बनवाते वक्त लोगों को कई नियमों का पालन करना बेहद जरुरी होता हैं. वास्तु शास्त्र की माने तो घर बनवाने से घर और परिवारवालों के जीवन में तरक्की होती हैं. अगर नियमों का पालन नहीं किया जाए तो घर में वास्तु दोष प्रवेश करता हैं. जिसके कारण लोगों को अपनी जिंदगी में घर के क्लेश और आर्थिक तंगी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं. इतना ही नहीं घर में बीमारियों का भी वास होता हैं.
क्या है वास्तु दोष से मुक्ति पाने के उपाय?
कई बार लोग वास्तु दोष से मुक्ति पाने के लिए महंगे उपाय करते है पर फिर भी छुटकारा नहीं मिल पाता है लेकिन ऐसे कई सस्ते उपाय भी है जिसको अपनाकर लोग इस दोष से मुक्ति पा सकते हैं.
- फिटकरी के कई फायदे: एक कटोरी में फिटकरी डालकर घर के बाथरूम में रख दें. ऐसा कहा जाता है कि घर का वास्तु दोष दूर होता है और पॉजिटिव ऊर्जा भी आती हैं.
- ऐसे होगा धन लाभ: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तरक्की और धन लाभ पाने के लिए काले रंग के कपड़े में फिटकरी बांधकर एक घर और दूसरा दुकान ले मुख्य द्वार पर बांध दे, ऐसा करना शुभ माना जाता हैं. फिटकरी के एक टुकड़े को लाल रंग के कपड़े में बांधकर पर्स या तिजोरी में रख ले, इससे आर्थिक तंगी पूरी तरह से दूर हो जाएगी.
- नहीं लगेगा डर: ऐसा कहा जाता है कि फिटकरी को काले कपड़े में बांधकर सिरहाने रखने से डरावने सपने नहीं आते हैं.
तो 10 रूपए की फिटकरी से सारे वास्तु दोष दूर हो जाएंगे और साथ ही धन की कमी कभी भी मेहसूस नहीं होगी.