झारखंडPosted at: जनवरी 10, 2025 BSF IG के.एस. बनियाल, DIG गणेश, डिप्टी कमांडेंट विनोद और संत जेवियर्स एक्सआईएसएस के फादर अजीत खेस ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात
नव वर्ष की दी शुभकामनाएं
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार 10 जनवरी को कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में BSF IG के.एस. बनियाल, BSF DIG गणेश, BSF डिप्टी कमांडेंट विनोद एवं संत जेवियर्स एक्सआईएसएस के फादर अजीत खेस ने मुलाकात की. सभी ने सीएम को नव वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने भी सभी को नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी.