Wednesday, Apr 30 2025 | Time 02:21 Hrs(IST)
झारखंड


कोयलांचल के कारोबारियों को अब विदेशों से मिल रही रंगदारी की धमकी

कोयलांचल के कारोबारियों को अब विदेशों से मिल रही रंगदारी की धमकी
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः झारखंड के कोयलांचल में कारोबारी अक्सर दहशत के माहौल में रहते है. क्योंकि उन्हें रंगदारी के लिए धमकियां मिलते रहती है. लेकिन इससे जुड़ा अब एक नया मामला सामने आया है. दरअसल कारोबारियों को अब विदेशों से भी रंगदारी के लिए धमकियां मिल रही है. और यह रंगदारी कोई और नहीं बल्कि जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के गुर्गे जो विदेशों में बैठे हैं वे मांग रहे हैं. 

 

आपको बता दें, झारखंड में पुलिस लगातार अमन साहू के गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसका असर गैंग पर पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है वे आए दिन लगातार कई वारदातों और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बात करें गैंगस्टर अमन साहू की तो वह इस वक्त पलामू जेल में बंद है जिसके मुकदमों की जांच झारखंड पुलिस, ATS, NIA मिलकर संयुक्त रुप से कर रही है. अमन साहू पिछले काफी समय से जेल में बंद है. पुलिस ने पिछले दो सालों में उसे कई जेल में ट्रांसफर भी किया है. जेल में रहते हुए वह गिरोह का संचालन कर रहा है. उसके गिरोह का जाल (नेटवर्क) कई राज्यों में फैला हुआ है. 





 

अमन के जेल जाने के बाद मयंक सिंह और सुनील मीणा चला रहा गिरोह

बता दें, राजस्थान के गंगानगर स्थित घड़साना के नयी मंडी के निवासी सुनील मीणा पहले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का चला चुका है जिसका नेटवर्क पंजाब के साथ दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के साथ भारत के अलावे कई अन्य देशों में बैठे बड़े गैंगस्टर तक फैला हुआ है. वहीं कथित मयंक सिंह को लेकर पुलिस का दावा है कि गैंगस्टर अमन साहू गैंग में मयंक सिंह नाम का कोई अपराधी नहीं है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि मयंक सिंह का असली नाम शेखर सिंह है जो यूपी के देवरिया जिला का रहने वाला है. अमन साहू के जेल चले जाने के बाद गैंग को वो ही चला रहा है. इसका उत्तर प्रदेश के साथ बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में एक बड़ा नेटवर्क हैं. 
अधिक खबरें
झारखंड के 100 किसान प्रशिक्षण के लिए जायेंगे नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड हैदराबाद, एक्वा पार्क बनाने की योजना- मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 8:38 AM

झारखंड की कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हैदराबाद के दौरा पर है. मंगलवार को मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने हैदराबाद के फिश फॉर्म , नेशनल फिशरीज डेवलपमेंट बोर्ड के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. मत्स्य पालन के क्षेत्र में झारखंड बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है. राज्य में एक्वा पार्क बनाने पर कृषि , पशुपालन एवं सहकारिता विभाग विचार कर रही है. इससे बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों को जोड़ा जाएगा.

झारखंड में निजी अस्पताल मरीज की मौत के बाद नहीं रोक सकता शव, मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव को जल्द आदेश निकालने को कहा
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:58 PM

झारखंड में किसी भी निजी अस्पताल में अगर मरीज की मौत हो जाती है तो अस्पताल उसके शव को रोक नहीं सकता. ऐसा करने पर अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी. इस चीज़ को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने विभागीय सचिव आदेश जल्द निकालने को लेकर निर्देश दिया है.

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज का किया दौरा, निदेशक से की मुलाकात
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:40 PM

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आज इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (ILBS) का दौरा किया. उन्होंने फैटी लिवर रोग से निपटने के लिए कार्यक्रम के रांची मॉडल के कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए ILBS के निदेशक और चांसलर डॉ. एस.के. सरीन से मुलाकात की. बैठक के दौरान, कार्यक्रम के प्रमुख पहलुओं की समीक्षा की गई. जिसमें इसके कार्यान्वयन के लिए प्रस्तावित समय-सीमा और रणनीति शामिल थी.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने की मुलाकात, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:32 PM

द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज दिल्ली में झारखंड की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड के विकास और मनरेगा से जुड़े लंबित भुगतान, मजदूरी दर वृद्धि, CFP फंड व SDR दरों की पुनर्समीक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की.

कल बिजली की नई टैरिफ की होगी घोषणा, डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट महंगी हो सकती है बिजली!
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:23 PM

कल यानी 30 अप्रैल को बिजली की नई टैरिफ़ की घोषणा होगी. इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है. झारखंड में बिजली महंगी हो सकती है. डेढ़ से दो रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो सकती है. कल दोपहर तीन बजे इसे लेकर विद्युत नियामक आयोग ने प्रेस वार्ता बुलाई है.