न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः झारखंड के कोयलांचल में कारोबारी अक्सर दहशत के माहौल में रहते है. क्योंकि उन्हें रंगदारी के लिए धमकियां मिलते रहती है. लेकिन इससे जुड़ा अब एक नया मामला सामने आया है. दरअसल कारोबारियों को अब विदेशों से भी रंगदारी के लिए धमकियां मिल रही है. और यह रंगदारी कोई और नहीं बल्कि जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के गुर्गे जो विदेशों में बैठे हैं वे मांग रहे हैं.
आपको बता दें, झारखंड में पुलिस लगातार अमन साहू के गैंग की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई कर रही है. लेकिन इसका असर गैंग पर पड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है वे आए दिन लगातार कई वारदातों और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बात करें गैंगस्टर अमन साहू की तो वह इस वक्त पलामू जेल में बंद है जिसके मुकदमों की जांच झारखंड पुलिस, ATS, NIA मिलकर संयुक्त रुप से कर रही है. अमन साहू पिछले काफी समय से जेल में बंद है. पुलिस ने पिछले दो सालों में उसे कई जेल में ट्रांसफर भी किया है. जेल में रहते हुए वह गिरोह का संचालन कर रहा है. उसके गिरोह का जाल (नेटवर्क) कई राज्यों में फैला हुआ है.
अमन के जेल जाने के बाद मयंक सिंह और सुनील मीणा चला रहा गिरोह
बता दें, राजस्थान के गंगानगर स्थित घड़साना के नयी मंडी के निवासी सुनील मीणा पहले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का चला चुका है जिसका नेटवर्क पंजाब के साथ दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के साथ भारत के अलावे कई अन्य देशों में बैठे बड़े गैंगस्टर तक फैला हुआ है. वहीं कथित मयंक सिंह को लेकर पुलिस का दावा है कि गैंगस्टर अमन साहू गैंग में मयंक सिंह नाम का कोई अपराधी नहीं है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि मयंक सिंह का असली नाम शेखर सिंह है जो यूपी के देवरिया जिला का रहने वाला है. अमन साहू के जेल चले जाने के बाद गैंग को वो ही चला रहा है. इसका उत्तर प्रदेश के साथ बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में एक बड़ा नेटवर्क हैं.