झारखंड » रांचीPosted at: दिसम्बर 25, 2024 कार ने ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर, तीन लोग घायल
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची-टाटा मार्ग बुंडू थाना क्षेत्र के वासिदा मोड़ पर सड़क में खड़ी ट्रेलर (डब्लूबी61 बी 6357) को एक कार (जेएच01 एएफ 9995) ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. कार में सवार दो महिला व एक पुरुष बुरी तरह से घायल हो गये. इनमे स्वाती मल्लिक, बिना मल्लिक, नीलांबर मल्लिक रातू रोड रांची निवासी बताये जा रहे. घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिये रिम्स रेफर किया.