न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: इन दिनों पूरे देश के Colleges और University में एडमिशन का दौर चल रहा है. इसके साथ ही अधिकांश छात्र अपने लिए उचित विषय का चयन कर उसमें दाखिला भी ले रहे है. वहीं आप अगर अपने विषय को लेकर दुविधा में है और इसका चुनाव नहीं कर पा रहे है तो ये फैसला आपको जल्दी करने की जरुरत है. बता दें कि कुछ ही दिनों में कॉलेजों में दाखिला बंद हो जाएगा. इसके साथ ही आप जबतक अपना सही निर्णय लेंगे तबतक हो सकता है कि आपकी पसंदीदा कॉलेज में सीटें फुल जाएं.
इसलिए आज हम यहां आपकी इस मुश्किल को थोड़ी आसान करने की कोशिश करेंगे. जिससे इस लेख की मदद से आप ये आसानी से फैसला कर पाएं कि आप किस क्षेत्र में अपना career बनाना चाहते हैं और इसके लिए आपको कौन से विषय का चयन करना चाहिए.
खुद को समझना जरुरी
आपको 12वीं के बाद अपने करियर के लिए ये समझना जरुरी है कि कौन-सा रास्ता आपको पसंद है. आपको इस सवाल का जवाब तभी मिलेगा जब आप आत्मनिरीक्षण करेंगे. आपको इसके लिए अपनी दिलचस्पियों, Passion और Hobbies के बारे में समझना होगा. इसके अतिरिक्तऔर भी बहुत से चेकपॉइंट है जिसकी मदद से आपको पता चलेगा कि आपको क्या करना चाहिए.
अपनी interest और hobby पर गौर करें
अक्सर छात्रों के ये सलाह दी जाती है कि अपनी रूचि के क्षेत्र को वो नोट करें. इसके साथ ही देखें कि उसमें कौन-कौन से ऑप्शन हैं. आप इस बात पर जरुर गौर करें कि इसमें नौकरी कैसी होगी, इसके साथ ही इसमें योग्यताएं और सैलरी लिमिट के अलावा डेवलपमेंट के क्या-क्या रास्ते हैं. इन सब पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है.
आप अगर अब भी तय नहीं कर पा रहे है तो आपको इसके लिए एक्सपर्ट्स की मदद जरुर लेनी चाहिए. अपने करियर के लिए एक बार career counselor के पास जरुर जाएं. इसके साथ ही परिवार के लोगों व दोस्तों से भी जरुर मार्गदर्शन लें.