झारखंडPosted at: नवम्बर 30, 2024 रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने का मामला, एक ही परिवार के 8 लोग साक्ष्य के अभाव में बरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: युवक को रॉड से मारकर गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में एक ही परिवार के 8 लोग साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिए गए हैं. न्याययिक दंडाधिकारी इला कांडपाल की कोर्ट ने सभी को बरी कर दिया है. एक ही परिवार के 1 युवक समेत 7 महिला इस मामले में ट्रायल फेस कर रहे थे. सभी आरोपियों के खिलाफ बिरसा चौक निवासी प्रीति देवी ने 4 सितंबर 2021 को डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में प्रीति देवी ने कहा था कि उनके पति घर में थे. तभी सभी आरोपी ने घर में घुसकर रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.