अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: संविधान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित "संविधान लाइव! आओ जागरूक बनें" कार्यक्रम के प्रतिभागियों को आज प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. यह कार्यक्रम पिछले पांच हफ्तों से सहयोगिनी संस्था द्वारा बोकारो जिले के कसमार प्रखंड के पोंडा और दुर्गापुर पंचायतों में आयोजित किया गया था.
सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि सशक्त लोकतंत्र के लिए सशक्त नागरिक आवश्यक हैं. इसी सोच के साथ 78 किशोरियों को इस कार्यक्रम से जोड़ा गया. खेल-आधारित इस पहल के माध्यम से प्रतिभागियों को उनके मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की समझ विकसित करने का मौका मिला.
यह कार्यक्रम "कम्युनिटी द यूथ कलेक्टिव, दिल्ली" और "सहयोगिनी" के संयुक्त प्रयास से चलाया गया. प्रतिभागियों को हर सप्ताह उनके अधिकारों और कर्तव्यों से संबंधित एक टास्क दिया गया, जिसे उन्हें पूरा करना था. यह प्रक्रिया न केवल उनके नेतृत्व कौशल को विकसित करती है, बल्कि उन्हें सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय और शैक्षिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित भी करती है.
कार्यक्रम के दौरान प्रकाश महतो, कुमारी किरण, और बिनीता देवी ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया. इन युवतियों ने अपने समुदाय में व्याप्त समस्याओं को संविधान से जोड़कर समाधान करने का प्रयास किया.
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिससे उनमें आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना और बढ़ी. कार्यक्रम ने युवाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति न केवल जागरूक किया, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित भी किया.