राजन पाण्डेय/न्यूज़11 भारत
चैनपुर/गुमला/डेस्क : चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ वन क्षेत्र कार्यालय परिसर में जीप सदस्य मेरी लकड़ा के द्वारा बरटोली, झारगांव,रैनटोली, फुलवार्टोली,परहटोली, बरवेनगर,रहमत नगर,शंख सेमरटोली,डिपा बुकमा तथा रामपुर बरटोली के बीच 20 किसानों के बिच ट्रॉच तथा फटाका का वितरण किया। वहि प्रभारी वनपाल बुधदेव बड़ाइक ने बताया की हाथी प्रभावती क्षेत्र में जिला कार्यालय से आए टॉर्च तथा पटाखे का वितरण किया गया।जिसमें सक्रिय बीस ग्रामीण और किसानों को ट्राॅच तथा पटाखा दिया गया।जहां हाथी के द्वारा घर को तोड़ा गया वहा किसान के द्वारा अंचल से कर्मचारी सत्यापन होती है।वही अगले बार आने वाले कुछ दिनों में चिन्हित किया गय किसानों तथा ग्रामीणों को दिया जायगा।उसे तुरंत जिला फॉरवर्ड कर आगे की करवाई के लिए भेजे दिया जाएगा।वही जिला परिषद मेरी लकड़ा ने कहा कि जिन किसानों का घर हाथी के द्वारा ध्वस्त हो गया है।उन सभी किसान अंचल में आवेदन देकर कर्मचारी से सत्यापन कर वन विभाग में आवेदन जमा करें।और वन विभाग इस पर जल्द से जल्द मौजूद दिलाने की कार्य करें।जिप सदस्य ने आगे बताया की वन विभाग हाथी भागने में सजग नजर आते हैं।जहां सूचना मिलती वहां वन विभाग की टीम पहुंच जाती है।वन विभाग की इस पहल से ग्रामीण काफी खुश दिखे मौके पर मुख्य रूप से उप प्रमुख प्रमोद खलखो,प्रभारी वनपाल बुधदेव बड़ाइक, वनरक्षक बिजेंद्र उराव सहीत ग्रामीण मौजूद थे