झारखंडPosted at: अगस्त 28, 2024 रांची पहुंचे चंपाई सोरेन, एयरपोर्ट पर समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार को दिल्ली से रांची पहुंचे हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. चंपाई सोरेन के साथ उनके पुत्र बाबूलाल सोरेन भी मौजूद थे. पत्रकारों से बात करते हुए चंपाई सोरेन ने कहा कि झामुमो छोड़ बीजेपी में जाने का मेरा फैसला बहुत सोच समझ कर लिया गया फैसला है. सरकार द्वारा जासूसी कराए जाने की बात पर चंपाई सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार जो चाहे करा ले मैं डरने वाला नहीं. मैंने सही निर्णय लिया है.