अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने सोमवार को ललपनिया में एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की. यात्रा की शुरुआत अम्बेडकर चौक से हुई और यह तिलका मांझी चौक पर समाप्त हुई. इस पदयात्रा में एनडीए के उम्मीदवार डॉ. लंबोदर महतो भी उनके साथ थे. चंपाई सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में झामुमो, कांग्रेस, और राजद की गठबंधन सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में भ्रष्टाचार किया और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया. उन्होंने कहा, "यह सरकार केवल ठगने का काम कर रही है। जब मैं मुख्यमंत्री था, तो मैंने झारखंड की भावनाओं के अनुसार कार्य करना शुरू किया था, परंतु वर्तमान सरकार ने उन योजनाओं को बंद कर दिया.
सोरेन ने आगे कहा कि यदि एनडीए की सरकार बनी, तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य में घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने "गोगो योजना" को पुनः लागू करने का वादा किया और कहा कि जितनी भी नियुक्तियां रुकी हुई हैं, उन्हें तुरंत बहाल किया जाएगा. सभा में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार लंबोदर महतो को जिताने की अपील की गई. पदयात्रा में धनीराम मांझी, आरडी साहू, बिंदेश्वर साव, प्रमोद दास, संतोष साव, गंदौरी राम, पंचदेव, अशोक हेम्ब्रम, विक्रम साव, दीपक ठाकुर, नवीन महतो सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस जनसमर्थन रैली ने एनडीए कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया और आगामी चुनावों में एनडीए की जीत के प्रति आशावाद बढ़ा दिया है.