न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः 'जनादेश 2024' का डंका बच चुका है. बता दें, भारतीय चुनाव आयोग (ECI ) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में होगा. पहले चरण में 21 राज्य होंगे. दूसरे चरण में और राज्य जुड़ेंगे.
झारखंड में 4 चरणों में चुनाव, साथ में गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी
झारखंड में 4 चरणों में 13 मई से लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी. राज्य में लोकसभा के साथ ही गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी होंगे. गांडेय विधानसभा का चुनाव 20 मई को होगी.
झारखंड में कुल मतदाता
झारखंड में कुल मतदाता- 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 हैं इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1 करोड़ 29 लाख 37 हजार 458 है.
जबकि महिला मतदाता की संख्या - 1 करोड़ 24 लाख 48 हजार 225 है झारखंड में फर्स्ट टाइम वोटर- 21 लाख 67 हजार 270 हैं.
झारखंड में लोकसभा चुनाव के चरण
13 मई को सिंहभूम, खूंटी, पलामू और लोहरदगा लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे
20 मई को चतरा, कोडरमा, हजारीबाग लोकसभा सीट.
25 मई को गिरिडीह, रांची, धनबाद, जमशेदपुर लोकसभा सीट.
01 जून को राजमहल गोड्डा और दुमका लोकसभा सीट.
शुरुआत के तीन फेज में कोई वोटिंग नहीं है. चौथे चरण 13 मई से झारखंड में मतदान शुरू होंगे. चौथे चरण 13 मई को राज्य की कुल 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं 5वें फेज 20 मई को 3 सीट पर वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में 25 मई को 4 सीटों पर वोटिंग होगी. सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 4 जून को काउंटिंग होगी. पिछली बार भी झारखंड में चार फेज में वोटिंग हुई थी.
7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
चुनाव 19 अप्रैल को 7 चरणों में शुरू होंगे. इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा, 20 मई को पांचवा चरण, 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें चरण का चुनाव होगा इसके उपरांत 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
देशभर में आज से आचार संहिता लागू
चुनाव के तारीखों की ऐलान के साथ ही अब आज से पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार के साथ लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की.
इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है. 'जनादेश 2024' का डंका बज चुका है. विज्ञान भवन में भारतीय चुनाव आयोग (ECI ) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेस कर लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया.
इस वर्ष 97 करोड़ वोटर्स डालेंगे वोट
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है हमने सभी राज्य में जाकर समीक्षा की है, हमारी टीम निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयार है चुनाव को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली गई है इस वर्ष 97 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए है. 1.82 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे. 15 से 29 वर्ष के 21.5 करोड़ वोटर्स है. चुनाव में 55 लाख ईवीएम मशीन का प्रयोग होगा. 1.5 करोड़ चुनाव अधिकारी और सुरक्षा कर्मी होंगे.
जानें क्या थे साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे
वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे की बात करें तो, NDA को 352 सीटें मिली थी. इनमें से बीजेपी ने 303 सीटें जीत हासिल की थी. वहीं यूपीए ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें कांग्रेस ने 52 सीटों पर अपना कब्जा बना पाई थी जबकि अन्य पार्टियां 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
झारखंड की बात करें तो, 2019 में झारखंड की 14 सीटों में से 12 सीटों पर NDA का कब्जा था. इनमें बीजेपी ने 11 सीट और आजसू ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं यूपीए सिर्फ 2 सीटें ही जीत सका था. कांग्रेस और JMM ने एक एक सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं बिहार की बात करें तो, बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटों पर NDA ने कब्जा जमाया था. इनमें बीजेपी 17, JDU 16 और LJP ने 6 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी..जबकि आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था.