Sunday, Nov 24 2024 | Time 04:10 Hrs(IST)
देश-विदेश


'जनादेश 2024' का बजा डंका : 19 अप्रैल को 7 चरणों में शुरू होंगे चुनाव, 4 जून को घोषित किए जाएंगे रिजल्ट

झारखंड में चौथे चरण में होगा लोकसभा चुनाव
'जनादेश 2024' का बजा डंका : 19 अप्रैल को 7 चरणों में शुरू होंगे चुनाव, 4 जून को घोषित किए जाएंगे रिजल्ट
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः 'जनादेश 2024' का डंका बच चुका है. बता दें, भारतीय चुनाव आयोग (ECI ) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा का चुनाव 7 चरणों में होगा. पहले चरण में 21 राज्य होंगे. दूसरे चरण में और राज्य जुड़ेंगे.




झारखंड में 4 चरणों में चुनाव, साथ में गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी

झारखंड में 4 चरणों में 13 मई से लोकसभा चुनाव की शुरुआत होगी. राज्य में लोकसभा के साथ ही गांडेय विधानसभा उपचुनाव भी होंगे. गांडेय विधानसभा का चुनाव 20 मई को होगी. 





झारखंड में कुल मतदाता

झारखंड में कुल मतदाता- 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 हैं इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1 करोड़ 29 लाख 37 हजार 458 है.

जबकि महिला मतदाता की संख्या - 1 करोड़ 24 लाख 48 हजार 225 है झारखंड में फर्स्ट टाइम वोटर- 21 लाख 67 हजार 270 हैं.


 

झारखंड में लोकसभा चुनाव के चरण

13 मई को सिंहभूम, खूंटी, पलामू और लोहरदगा लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे

 

20 मई को चतरा, कोडरमा, हजारीबाग लोकसभा सीट. 

 

25 मई को गिरिडीह, रांची, धनबाद, जमशेदपुर लोकसभा सीट.

 

01 जून को राजमहल गोड्डा और दुमका  लोकसभा सीट.

 

शुरुआत के तीन फेज में कोई वोटिंग नहीं है. चौथे चरण 13 मई से झारखंड में मतदान शुरू होंगे. चौथे चरण 13 मई को राज्य की कुल 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं 5वें फेज 20 मई को 3 सीट पर वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में 25 मई को 4 सीटों पर वोटिंग होगी. सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को 3 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 4 जून को काउंटिंग होगी. पिछली बार भी झारखंड में चार फेज में वोटिंग हुई थी.





7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव

चुनाव 19 अप्रैल को 7 चरणों में शुरू होंगे. इसके बाद 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, 7 मई को तीसरा चरण, 13 मई को चौथा, 20 मई को पांचवा चरण, 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें चरण का चुनाव होगा इसके उपरांत 4 जून को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. 

 




देशभर में आज से आचार संहिता लागू

चुनाव के तारीखों की ऐलान के साथ ही अब आज से पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने नवनिर्वाचित चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार के साथ लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की. 



इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है. 'जनादेश 2024' का डंका बज चुका है. विज्ञान भवन में भारतीय चुनाव आयोग (ECI ) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों नवनियुक्त चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेस कर लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान किया.



इस वर्ष 97 करोड़ वोटर्स डालेंगे वोट

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है हमने सभी राज्य में जाकर समीक्षा की है, हमारी टीम निष्पक्ष चुनाव के लिए तैयार है चुनाव को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली गई है इस वर्ष 97 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. 10.5 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए है. 1.82 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे. 15 से 29 वर्ष के 21.5 करोड़ वोटर्स है. चुनाव में 55 लाख ईवीएम मशीन का प्रयोग होगा. 1.5 करोड़ चुनाव अधिकारी और सुरक्षा कर्मी होंगे.

 


जानें क्या थे साल 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे

वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे की बात करें तो, NDA को 352 सीटें मिली थी. इनमें से बीजेपी ने 303 सीटें जीत हासिल की थी. वहीं यूपीए ने 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इनमें कांग्रेस ने 52 सीटों पर अपना कब्जा बना पाई थी जबकि अन्य पार्टियां 99 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

 

झारखंड की बात करें तो, 2019 में झारखंड की 14 सीटों में से 12 सीटों पर NDA का कब्जा था. इनमें बीजेपी ने 11 सीट और आजसू ने 1 सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं यूपीए सिर्फ 2 सीटें ही जीत सका था. कांग्रेस और JMM ने एक एक सीट पर जीत हासिल की थी. वहीं बिहार की बात करें तो, बिहार की 40 सीटों में से 39 सीटों पर NDA ने कब्जा जमाया था. इनमें बीजेपी 17, JDU 16 और LJP ने 6 सीटें जीती थी. वहीं कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली थी..जबकि आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था.

अधिक खबरें
क्या आप भी पब्लिक प्लेस पर नहीं सुन पाते है अपने दोस्तों के Voice Messages? तो WhatsApp लेकर आया है एक कमाल का नया फीचर
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 1:48 AM

WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक बेहद खास फीचर लॉन्च किया है, जो वॉयस मैसेज को और अधिक सुविधाजनक बना देगा. अब वॉयस मैसेज सुनने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर की मदद से आप उन्हें टेक्स्ट में पढ़ सकते हैं.

Maharashtra Election 2024 Result LIVE: शुरुआती रुझानों में NDA को बंपर बढ़त, 288 सीटों पर काउंटिंग जारी
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 11:50 AM

शुरुआती रुझानों के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की स्थिति साफ होती दिख रही है. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन बंपर बढ़त के साथ आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना (शिंदे गुट) और NCP (अजित पवार) 220 सीट से आगे चल रही है. महा विकास आघाडी की बात करें तो ये 68 सीटों पर आगे चल रहा है.

घर ले आएं यह 10 रूपए की चीज, दूर होंगे सारे वास्तु दोष, वापस खिंचा चला आएगा धन
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 11:46 AM

हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र की मान्यता काफी ज्यादा हैं. ऐसे में घर बनवाते वक्त लोगों को कई नियमों का पालन करना बेहद जरुरी होता हैं. वास्तु शास्त्र की माने तो घर बनवाने से घर और परिवारवालों के जीवन में तरक्की होती हैं.

साल 2025 के शुरूआत में सूर्य-शनि की युति का होगा आगमान, जानें किन राशियों पर पड़ेगा इसका असर
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 10:22 AM

साल 2025 में कई बड़े ग्रहों का राशी परिवर्तन होगा. ऐसे में इस साल सूर्य और शनि देव की युति भी उन राशियों में प्रवेश करेगी. साल 2025 में सूर्य ग्रह और शनि देव के साथ युति बनेगी. जानें किस राशि में करेंगे प्रवेश और कहां पड़ेगा इसका असर?

लखनऊ में हुआ भीषण सड़क हादसा, कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 1 किलोमीटर तक घसीटा
नवम्बर 23, 2024 | 23 Nov 2024 | 8:20 AM

लखनऊ के पीजीआई स्थित किसान पथ पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां एक कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी और फिर उसे करीब 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस हादसे में स्कूटी पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें स्कूटी से चिंगारी निकलती हुई साफ देखी जा सकती हैं.