न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पर्यटन विभाग द्वारा गरीब और बुजुर्ग लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराने की योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, एक बार फिर से शुरू हो रही है. 13 जुलाई को 820 ईसाई धर्मावलंबियों का एक जत्था स्पेशल ट्रेन से गोवा के लिए रवाना होगा.
बता दें कि हटिया स्टेशन से कल दोपहर 12:00 बजे एक स्पेशल ट्रेन 820 ईसाई तीर्थ यात्रियों को गोवा के चर्च की तीर्थ यात्रा पर ले जाएगी. पर्यटन विभाग मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत होने वाली इस यात्रा को आईआरसीटीसी द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है. पर्यटन विभाग के इस कार्यक्रम में 8 दिन की यात्रा है, जिसमें बाकायदा एक कोऑर्डिनेटर भी होगा, जो 820 तीर्थ यात्रियों के खाने-पीने और रहने की सुविधा के साथ तीर्थ यात्रा करवाकर तीर्थयात्रियों को वापस रांची लाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत यह यात्रा बिल्कुल मुफ्त है.
20 जुलाई को दूसरी ट्रेन से हिंदू धर्मावलंबियों को करवाई जाएगी यात्रा : मंत्री हफीजुल हसन अंसारी
योजना को लेकर मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि आगामी 20 जुलाई को एक दूसरी ट्रेन खुलेगी जिसमें 820 हिंदू धर्मावलंबियों, जिनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा है और बीपीएल सूची में जिनका नाम होगा उनका चयन कर स्पेशल ट्रेन द्वारा द्वारका सोमनाथ ज्योतिर्लिंग सर्किट में आने वाले मंदिरों की यात्रा पर भेजा जाएगा. इसके बाद फिर 2 अगस्त को एक स्पेशल ट्रेन 820 मुस्लिम धर्मावलंबियों को लेकर अजमेर और आगरा के दौरे पर जाएगी.
झारखंड सरकार ने सामूहिक रूप से तीर्थ दर्शन की योजना बनाई है : निदेशक पर्यटन विभाग
यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग की निदेशक अंजली यादव ने कहा कि तीर्थ यात्रा आज एक बेहद महंगा सौदा साबित हो रहा है, ट्रेन के टिकट से लेकर होटल के खर्च और खाने-पीने का बजट इतना ज्यादा हो जाता है कि एक गरीब आदमी तो इसके बारे में सोच भी नहीं सकता है. झारखंड सरकार ने सामूहिक रूप से तीर्थ दर्शन की योजना बनाई है, जिसमें लोग अपने-अपने धर्म के हिसाब से तीर्थ यात्रा पर जाते हैं उनके लिए एक सुखद अनुभव है जो उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा.