अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी पंचायत सचिवालय में शनिवार को बाल सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत मुखिया महादेव महतो ने की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के सर्वांगीण विकास और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. इस दौरान पंचायत सचिव आशीष कुमार ने बच्चों को बाल सभा के महत्व और उनकी भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बाल सभा बच्चों के लिए एक ऐसा मंच है, जहां वे अपनी समस्याओं को साझा कर सकते हैं और उनके समाधान के लिए योजनाओं का चयन किया जा सकता है.
क्विज और खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया उत्साह:
बाल सभा के दौरान बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता और विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए. इन गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पंचायत मुखिया महादेव महतो द्वारा सम्मानित किया गया.
सम्मानित प्रतिभागी:
कार्यक्रम में राजू टुडू, दीपक कुमार, मनु कुमारी, ममता कुमारी, खुशी कुमारी, कृष्णा रविदास, राजकुमार, भारती कुमारी, सुशीला मुर्मू, प्रीति कुमारी और आयुष कुमार सहित कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इन सभी बच्चों को प्रशंसा पत्र और पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति:
इस अवसर पर चिपरी स्कूल के प्रधानाचार्य करीम अंसारी, चतरोचट्टी मिडिल स्कूल के शिक्षक राजेश प्रसाद महतो और मनोज कुमार, GPFT की सदस्य यशोदा देवी और अजिमा खातून, VLE निर्मल कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बच्चों से संबंधित योजनाओं का चयन:
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की गई. पंचायत सचिव आशीष कुमार ने बच्चों को इन योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी दी और उन्हें इसका हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया.
ग्रामीणों और अभिभावकों ने किया सराहना:
कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा गया. उन्होंने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन बच्चों के भविष्य को संवारने में मददगार साबित होंगे.
मुखिया ने दी प्रेरणादायक बातें:
मुखिया महादेव महतो ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, "बाल सभा बच्चों को अपने अधिकारों को समझने और अपनी समस्याओं को हल करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है. हमें अपने बच्चों को सशक्त बनाने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए.
कार्यक्रम का समापन:
बाल सभा का समापन पंचायत सचिवालय में बच्चों और अतिथियों के बीच संवाद और सामूहिक भोजन के साथ हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत के सदस्यों और शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई.