बसंत कुमार साहू
सरायकेला/डेस्क: चौका-काण्ड्रा टोल सड़क जर्जर हो चुका हैं. NH 33 चौका मोड़ से महज 500 फुट दूरी पर मनसा गोंराई के दुकान के सामने सड़क तालाब नुमा गढ्ढे में परिवर्तन हो गया हैं. जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति हमेशा दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं.
चौका-काण्ड्रा टोल टैक्स सड़क जिला मुख्यालय, आयुक्त मुख्यालय, जमशेदपुर एवं उड़िसा को जोड़ते हैं.
इस सड़क पर तीन-तीन टोल टैक्स हैं. इसके बावजूद भी इस सड़क का मरम्मत कार्य नहीं होता हैं. इस सड़क पर हमेशा जिला के पदाधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन का आवागमन होता है लेकिन किसी का ध्यान इस सड़क पर नहीं हैं. चौका बाजार समिति 17/9/2024को लिखित सूचना चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी को देने का मन बना रहे हैं.