न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बलियापुर में चल रहे अवैध कोयला तस्करी पर शनिवार को CISF ने बड़ी चोट की है. पुलिस ने अलकडीहा के पहाड़ीगोड़ा, सुरंगा के अलावा कुसमाटांड़ में छापेमारी कर लगभग 50 टन अवैध कोयला जप्त किया है. बता दें कि इस अवैध कोयले का संचालक बलियापुर का मनीष है, जो कई महीनों से पुलिस की शह पर अवैध कोयला तस्करी को अंजाम दे रहा था. इसपर कार्रवाई करते हुए CISF ने अवैध कोयला के साथ साथ कई अवैध माइंस की भी भराई की. फिलहाल पुलिस ने जब्त कोयले को BCCL प्रबंधन को दे दिया है.
जानकारी के लिए बता दें कि बलियापुर का मनीष की गिनती पुराने कोयला तस्करों में होती है. वह काफी समय से स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से डंके की चोट पर कोयला तस्करी को अंजाम दे रहा था. इस धंधे में उसके साथ पंकज, रोहन, प्रांजल, राहुल, और बादशाह नामक कोयला तस्कर भी शामिल थे. बता दें इसी पर चोट करते हुए CISF ने कार्रवाई करते हुए लगभग पचास टन अवैध कोयला जप्त किया है. वहीं, मौके का फायदा उठाते हुए मनीष और अन्य कोयला तस्कर मौके से फरार हो गया है.