प्रशांत शर्मा/न्यूज11 डेस्क
हजारीबाग/डेस्क: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक अम्बा प्रसाद के संरक्षण में प्रभावित विस्थापित मोर्चा बड़कागांव और केरेडारी द्वारा आहूत एनटीपीसी के माइंस क्षेत्र में हड़ताल के दौरान केरेडारी माइंस क्षेत्र के अंदर खदान साइड में ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर झड़प और पथराव हुआ. जिसमें तीन पुलिस कर्मी मौके पर घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज पीएचसी सेंटर केरेडारी में कराया गया. जबकि ग्रामीणों के तरफ से एक व्यक्ति की घायल होने की सूचना है.
इस बारे में बताया जा रहा है की हड़ताल के दौरान एनटीपीसी के कोल माइंस एरिया जो पाण्डु गांव के समीप है, वहां पर बेंगवरी गांव के ग्रामीण जिसमें महिलाएं की संख्या ज्यादा थी तथा विधायक अम्बा प्रसाद के समर्थक थे. उन लोगों ने माइंस को बंद कराने के लिए खदान के अंदर 11 बजे दिन के आस पास प्रवेश करने की अनाधिकृत रूप से कोशिश कर रहे थे. जिन्हे मौके पर तैनात पुलिसकर्मी ने खदान के अंदर प्रवेश करने से रोका और जो अंदर घुस चुके थे उन्हें बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी था इसी बीच दोनों ओर से झड़प और पथराव बाजी होने लगा. जिसमें दोनो पक्षों के लोग घायल हो गए.
इधर सूचना पाकर विधायक अम्बा प्रसाद मौके पर पहुंची और स्तिथि का जायजा लिया. बता दें की प्रभावित विस्थापित मोर्चा बड़कागांव और केरेडारी द्वारा 18 सूत्री मांगे को लेकर मांगे पूरी होने तक पकरी बरवाडीह, चट्टीबारियातू और केरेडारी कोल माइंस में संचालित सभी गतिविधियां को हड़ताल के बीच बंद रखने की घोषणा की जा चुकी है. इसी बीच झडप और पथराव होने की जानकारी मिली. दूसरी तरफ केरेडारी पुलिस द्वारा झड़प और पथरावबाजी करने की घटना में ग्रामीणों के तरफ से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार द्वारा घटना के संबंध में किसी भी तरह के बयान देने से इंकार किया गया है. उन्होंने बताया की सभी बिंदुओं पर विस्तृत आंकड़े जुटाए जा रहे हैं. इसके बाद ही कानूनी प्रक्रिया को अपनाई जाएगी.
l