झारखंडPosted at: सितम्बर 07, 2024 उत्पाद सिपाही भर्ती में हो रही मौत के जिम्मेदार राज्य के मुख्यमंत्री और JMM की सरकार: दीपक प्रकाश
अभ्यर्थियों की मौत के लिए कोरोना वैक्सीन को जिम्मेवार बताकर झामुमो लाश पर झूठी राजनीति कर रही है
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड़ भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चल रही सरकार को उत्पाद सिपाही भर्ती के दौरान हो रही मौत का जिम्मेदार ठहराया है. दीपक प्रकाश उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान बेहोश हो गयी रांची की आरती केरकेट्टा तथा पलामू के राज की इलाज के दौरान कल हुई मौत पर नाराजगी व्यक्त की और अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में युवाओं और युवतियों के बीच नौकरी नहीं बल्कि मौत बांट रही है. राज्य के युवा हेमन्त सरकार से पिछले पांच साल से नौकरी मांगते मांगते थक गए और आज राज्य सरकार उन्हें नौकरी मांगने की सजा मौत दे रही है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि हद तो तब हो गयी जब राज्य के मुख्यमंत्री भर्ती प्रक्रिया, बदइंतजामी व्यवस्था के बजाय कोरोना काल मे ली गयी वैक्सीन को मौत का कारण बता रही है. रात भर अभ्यर्थियों को लाइन में भूखे प्यासे खड़ा कर दिया जा रहा है और सितंबर माह के दोपहर में जब गर्मी और उमस ज्यादा होती है तब उन्हें दौड़ाया जा रहा है.युवा बेहोश नही होंगे तो क्या होंगे. अगर भर्ती स्थल पर इलाज का समुचित व्यवस्था होती तो शायद राज्य के इतने होनहार युवाओं की मौत नहीं होती.
दीपक प्रकाश ने हेमन्त सोरेन के पिता शिबू सोरेन की बातों को याद दिलाते हुए कहा जिसमें उन्होंने कभी कहा था कि अगर झारखंड़ के युवा पेड़ पर चढ़ जाए और तीर धनुष चला ले तो उसे पुलिस में भर्ती कर ली जाएगी. लेकिन आज उन्ही शिबू सोरेन के पुत्र पुलिस भर्ती के लिए युवाओं को 10 किमी दौड़ा रहे हैं. इन दोनों पिता पुत्र की कथनी में जमीन आसमान का अंतर होता है. राज्य की जनता हेमंत सोरेन सरकार की इन गलतियों को कभी माफ नहीं करेगी. दीपक प्रकाश ने उत्पाद सिपाही भर्ती मामले में मरने वाले मृतक के परिजनों को एक - एक करोड़ मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की राज्य सरकार से मांग की.