झारखंडPosted at: जून 21, 2024 CM ने किया गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ, उच्च शिक्षा के लिए आसानी से 15 लाख तक ऋण होगा उपलब्ध
आज, एक और वादा पूरा हुआ: CM
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को विद्यार्थियों के उच्चतर शिक्षा में सहयोग के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया. इसके तहत छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आसानी से 15 लाख तक ऋण उपलब्ध होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारा मानना है कि शिक्षा से समाज में बदलाव आयेगा. इसलिए हमारी सरकार ने हर जिले में अत्याधुनिक सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोला, छात्रवृत्ति में वृद्धि की गई, बेटियों को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा गया, तकनीकी शिक्षा हेतु मानकी मुंडा छात्रवृत्ति शुरू की गई तथा गरीब परिवारों से ताल्लुक रखने वाले छात्रों को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा पारदेशीय छात्रवृत्ति देकर विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए भेजा गया. उन्होंने आगे कहा कि आप सभी के सहयोग से, शिक्षा के जरिये झारखंड की अगली पीढ़ी के जीवन स्तर में बदलाव लाने की यह मुहिम जारी रहेगी.