न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः भारतीय निर्वाचन आयोग (CEC) के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव का ऐलान कर दिया है इसके साथ ही पूरे देश में आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है. चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद रांची में अगले 72 घंटे के अंदर राजनीति पार्टियों के बैनर-पोस्टर सभी चौक चौराहों और अन्य जगहों से हटा दिए जाएंगे. यानी अचार संहिता लागू हो गया है इसके बाद भी अगर कोई राजनीति पार्टी अपना बैनर और पोस्टर लगाती है तो उसे चुनाव खर्च में जोड़ दिया जाएगा.
25 मई को होगा लोकसभा का चुनाव
जिले में कंट्रोल रूम 24×7 लागू होगा. अब 72 घंटों में सभी राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर हटा दिए जाएंगे इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों को जानकारी भी दे दी गई है. राजधानी रांची में 25 मई को लोकसभा का चुनाव होगा. रांची में कुल 21 लाख 42 हजार 9 सौ 91 मतदाता है जिसमें 10 लाख 56 हजार 360 महिला मतदाता, 10 लाख 86 हजार 5 सौ 64 पुरुष मतदाता, राजधानी में कुल 2 हजार 3 सौ 77 मतदान केंद्र (ईचागढ़ 340 बूथ, सिल्ली 278, खिजरी 413, रांची 370, हटिया 495 और कांके 481) बनाए गए है.
लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद रांची एसएसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि क्रिटिकल और वर्नेबल बूथ को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही हैं. 318 सेक्टर में बांटा गया है. चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त हो इसे लेकर विशेष कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता को कड़ाई से लागू किया जाएगा. सक्रिय अपराधी, उपद्रवी या फिर उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. बिना आदेश के लाइसेंसी हथियार लेकर नहीं चलना है. रांची जिला पुलिस बल के साथ सीआरपीएफ और अन्य पुलिस बल जिला को निर्देश दे दिए गए है.