न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार को युनिवर्सल पब्लिक स्कूल डड़िया, ठाकुरगांव, रांची में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. प्रार्थना सभा में विद्यालय के निदेशक बैद्यनाथ कुमार पाण्डेय ने डॉ मनमोहन सिंह के जीवन पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि अगर आप उनके जीवन को ध्यान से दिखेंगे तो पता चलेगा कि वे कितना संघर्ष कर जीवन में इतनी उंचाई तक पहुंचे. वे सादगी से परिपूर्ण मगर उच्च कोटि के विचारक थे.
भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने बहुत सारे कदम उठाए. आज हमें उन्हें अपना आदर्श मानना चाहिए. सभी टीचर्स, स्टूडेंट्स और स्टॉफ दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर अनूप सिंह, संजय उरांव, आनंद सिन्हा, प्रकाश सोनी, आभा सिन्हा,योग कुमार पाण्डेय,सीमा दास,कुसुम, सुजाता कुमारी, तन्वी सिंह,सोनी सिंह,सखी कुमारी,किरण सोनी, कृष्णा, सुरेन्द्र, ऊषा, प्रीति, योगेश्वर महतो इत्यादि शामिल थे.