न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची में आयोजित कांग्रेस जिला अध्यक्षों की बैठक समाप्त हुई. 7 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक होगी. बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जिला अध्यक्षों को जरूरी निर्देश दिए. पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अब तक आए आवेदन की स्क्रुटनी कर पांच नामों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है.
बैठक में स्क्रूटनी के लिए दिशा निर्देश तय किया गया. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जिला अध्यक्षों को आज ही पांच लोगों की सूची सौंपने को कहा है. उन्होंने कहा कि स्क्रूटनी से आए पांच नाम को पीईसी की बैठक में ले जाया जाएगा. वहीं, 7 सितंबर को होने वाली विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में झारखंड कांग्रेस आगे की रणनीति बनाएगी.