न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच हुए मुलाकात से सरकार की सहयोगी दल कांग्रेस थोड़ी असहज महसूस कर रही है. कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि राहुल गांधी का विरोध गौतम अदाणी से नहीं है. उनका विरोध केंद्र सरकार से उनको मिलने वाले सहयोग को लेकर है. विरोधी नीतियों का है ना कि व्यक्ति का. सदन में बजट सत्र के दौरान भी उनके गोड्डा में पावर प्लांट को लेकर कई विधायकों ने सवाल उठाया था और कार्रवाई की मांग की थी. ऐसे में उन्होंने आगे कहा कि इस दिशा में सरकार एक बढ़ते कदम को देखते हुए हो सकता है की गौतम अदाणी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने आए हो. उन्होंने यह भी कहा कि अब तक झारखंड को अदाणी से कोई फायदा नहीं मिला है. अदाणी से ना ही बिजली मिल रही है और ना ही रोजगार.
