Saturday, Nov 2 2024 | Time 01:56 Hrs(IST)
झारखंड


भाजपा के विकास कार्यों पर चर्चा करने पर कांग्रेस समर्थकों ने की मारपीट, कांग्रेस हार के डर से बौखला गई है,BJP समर्थकों को डराया धमकाया जा रहा: रागिनी सिंह

भाजपा के विकास कार्यों पर चर्चा करने पर कांग्रेस समर्थकों ने की मारपीट, कांग्रेस हार के डर से बौखला गई है,BJP समर्थकों को डराया धमकाया जा रहा: रागिनी सिंह
न्यूज़11 भारत 
धनबाद/डेस्क: झरिया में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी से चुनावी पारा चढ़ा हुआ है.यहां चुनावी चर्चा होते-होते बात नोबत मारपीट तक पहुंच गई है.झरिया थाना क्षेत्र को देर रात  झरिया गोल बिल्डिंग के समीप कुछ लोग दोनों प्रत्याशियों की जीत - हार की चर्चा कर रहे थे.इसी दौरान कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा के समर्थकों पर दबाव बनाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करना होगा.इसी बीच विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई.
 
मारपीट में दो लोग घायल हुए है. एक को सीने में चाकू से हमला किया गया जो झरिया के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती है.वही दूसरे के सिर पर चोट आई है.जिसका इलाज धनबाद SNMMCH में चल रहा है. एक और घायल विशाल अग्रवाल का कहना है कि रात में कुछ दोस्तो के साथ बैठकर वह बात कर रहे थे,तभी सुमित खेतान आया और रघुकुल का नाम लेकर धमकाने लगा उसके बाद मारपीट किया और चाकू से सीने में हमला कर दिया.0045 और रघुकुल के नाम पर धमकी देते हुए कहा कि कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करना होगा नहीं तो एक मिनट लगेगा 0045 आ जाएगा. वही SNMMCH में भर्ती सुमित खेतान ने कहा कि विकास अग्रवाल और उसके दोस्तों के द्वारा मुझपर हमला किया गया, मेरे सिर पर मारकर मुझे घायल कर दिया गया.
 
वही घटना की सूचना पर भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह जख्मी विकास अग्रवाल से मिलने  झरिया के नर्सिंग होम पहुंची और हाल-चाल जाना साथ ही घटना की पूरी जानकारी ली.इसके बाद रागिनी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि झरिया में कुछ लोगों का मन बढ़ गया है, भाजपा और प्रधानमंत्री का नाम लेने पर  ही मारपीट की जा रहा हैं,वह मेरे कार्यकर्ता भी नहीं है,बस भाजपा के समर्थक है.प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्यों के बारे में बात कर रहे थे सिर्फ इतना में मारपीट किया गया. कांग्रेस अपनी हार के डर से बौखला गई है. थाना में इसकी शिकायत की जाएगी, फिर SSP से भी कार्रवाई को लेकर बात करूंगी.
 
 
 
अधिक खबरें
दिनदहाड़े बाइक हुई चोरी, चोर सीसीटीवी में हुए कैद
नवम्बर 01, 2024 | 01 Nov 2024 | 8:20 AM

शहर में दिनदहाड़े बाइक की चोरी हो गई. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर प्रखंड के सुंदरपुर निवासी सचिन महतो की हीरोहोंडा सुपर स्प्लेंडर बाइक दिन करीब एक से दो बजे के बीच चोरी हो गई.

भाजपा के विकास कार्यों पर चर्चा करने पर कांग्रेस समर्थकों ने की मारपीट, कांग्रेस हार के डर से बौखला गई है,BJP समर्थकों को डराया धमकाया जा रहा: रागिनी सिंह
नवम्बर 01, 2024 | 01 Nov 2024 | 8:32 AM

झरिया में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी से चुनावी पारा चढ़ा हुआ है.यहां चुनावी चर्चा होते-होते बात नोबत मारपीट तक पहुंच गई है.झरिया थाना क्षेत्र को देर रात झरिया गोल बिल्डिंग के समीप कुछ लोग दोनों प्रत्याशियों की जीत - हार की चर्चा कर रहे थे.इसी दौरान कांग्रेस समर्थकों ने भाजपा के समर्थकों पर दबाव बनाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी के पक्ष में प्रचार करना होगा.इसी बीच विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई.

शहर में धूमधाम से हुई माता लक्ष्मी और मां काली की पूजा
नवम्बर 01, 2024 | 01 Nov 2024 | 8:28 PM

दीपावली के मौके पर गुलजारगली में मां लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. यहां लक्ष्मी पूजा समिति के द्वारा भव्य रूप से पंडाल बनाकर मां लक्ष्मी एवं गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है.

बेरमो और गोमिया विधानसभा में नामांकन वापसी के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित, 26 उम्मीदवार मैदान में
नवम्बर 01, 2024 | 01 Nov 2024 | 8:15 PM

बेरमो और गोमिया विधानसभा में प्रत्याशियों के नामांकन वापसी के बाद चुनाव की स्थिति और स्पष्ट हो गई है. बेरमो विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश गोसाई द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद अब कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं.