झारखंड » गिरिडीहPosted at: दिसम्बर 28, 2024 तस्करी के लिए जा रहे गौ वंश से भरा कंटेनर जप्त, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के मदद से पकडा गया
रवि सिन्हा/न्यूज़11 भारत
डुमरी/डेस्क: डुमरी के एन एच 19 पर तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंशों से भरा कंटेनर को पुलिस ने जप्त करने में सफलता हासिल की है. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि गोवंशों से भरा कंटेनर बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था जहां पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मदद से कंटेनर को पकड़ा गया. हालांकि इस दौरान ड्राइवर खलासी भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस ने सभी गोवंशों को मधुबन गौशाला में छोड़ दिया है. फिलहाल कंटेनर में 49 जिंदा गौवंश लोड थे जबकि चार को वंशों की मौत हो गई. जबकि निमियाघाट थाने में गाड़ी मालिक ड्राइवर खलासी सहित अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी ने प्रशासन से गौर तस्करी के लिए जा रहे हैं कंटेनरों की जांच की मांग की है.