प्रशांत शर्मा/न्यूज़11 भारत
हज़ारीबाग/डेस्क: बारिश नहीं हो रही है, बारिश नहीं हो रही है, लीजिये पिछले दो दिनों से लगातार बारिश जारी हैं. अब बारिश तो शुरू हो गई है, लेकिन उसके बाद शहर के जो हाल देखने को मिल रहे है उससे शहर का हर व्यक्ति परेशान हैं. जहां देखों वहां सड़कों पर गंदगी फैली नजर आ रही है, लेकिन इसको साफ कराने का जिम्मा रखने वाले अधिकारी नींद में मस्त सो रहे हैं और सफाई नहीं कराई जा रही हैं. सफाई कर्मियों की हड़ताल टूटी लेकिन सफाई अभियान में वो गतिशीलता नहीं दिखी जो दिखनी चाहिए थी. चुकी सफाई कर्मियों के हड़ताल से पूरा शहर कूड़ा कूड़ा था तो हड़ताल टूटे हुए ३ दिन हो गए थे, बारिश का अलर्ट लगातार आ रहे थे. उसके बावजूद नगर निगम के अधिकारियों ने सफाई को लेकर वो तत्परता नहीं दिखाई जो दिखानी चाहिए थी.
नतीजा शहर में जितना भी कूड़ा सड़क के किनारे पसरा था, वह तेज़ बारिश के बहाव में सड़को के बीच, गलियों में और घरो में प्रवेश कर गया हैं. अभी जहां देखों वहां नालियां चोक हैं शहर की छोटी से छोटी गली भी गंदगी से पटी पड़ी हैं. बारिश में सड़के गंदगी से लबालब हो गई हैं. सड़कों पर आधा-आधा फिट तक पानी बह रहा है, जितनी देर बारिश होती है उतने समय तक लोग मजबूरी में घर से बाहर नहीं निकल पाते हैं. लोगों की कई शिकायतों के बाद भी नगरपालिका की नींद नहीं खुल रही हैं. ऐसी स्थिति में लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा हैं. शहर के कोर्रा थाना की घासी मोहल्ला की दर्जनों शिकायत मिलने के बाद भी कूड़े की सफाई नहीं की जा रही है, जहां करीब आधा फिट तक सड़क पर पानी भर जाता हैं. जलभराव वाली जगहों की जानकारी होने के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान देना नहीं चाहते हैं. शहर के ओमपूरी रोड, मटवारी चौराहा, हुडहुडु रोड की मुख्य सड़क पर स्थित नालियां तक साफ नहीं की गई हैं. यकीन मानिए पूरा सदर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले सभी लोग बदबू से परेशान हैं. इस क्षेत्र के दुकानदार भी बदबू से परेशान हैं. बदबू के कारण उनकी ग्राहकी पर असर पड़ रहा हैं. दुकानदारों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द नगरपालिका ने नालियों की सफाई नहीं की तो सभी दुकानदार नगरपालिका में जाकर धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे.