झारखंडPosted at: जुलाई 28, 2024 JSCA कंट्री क्रिकेट क्लब की EOGM बैठक में विवाद, गवर्निंग बॉडी के संशोधन का सांसद मनीष जायसवाल ने किया विरोध
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची में हो रही JSCA कंट्री क्रिकेट क्लब की EOGM बैठक में विवाद उभर कर सामने आया है. क्लब की गवर्निंग बॉडी के संशोधन का एक पक्ष ने विरोध किया. क्लब के सदस्य सांसद मनीष जायसवाल, आईपीएस आरके मल्लिक समेत दर्जनों ने गवर्निंग बॉडी के संशोधन का विरोध किया. मनीष जायसवाल और आरके मल्लिक ने कहा कि इस मामले को उचित प्लेटफार्म पर ले जाएंगे. कंट्री क्रिकेट क्लब के गवर्निंग बॉडी ने बहुमत से 53 संशोधन पारित किया.