न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: बेटे ने सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई नहीं की तो पिता को आया गुस्सा. लाइसेंसी रायफल से गोली मारकर कर दी बेटे की हत्या. इस मामले में बेटे के हत्यारे पिता राकेश राउत को अपर न्याययुक्त योगेश कुमार सिंह की कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सजा के बिंदु पर 9 सितंबर को सुनवाई होगी. ये मामला साल 2018 का रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के टिकली टोला का है. साल 2005 में आरोपी राकेश राउत सीआरपीएफ में हवलदार पद से सेवानिवृत होकर अपने घर आए थे. राकेश रावत को बात-बात में गुस्सा आता था, लिहाजा पत्नी साथ में नहीं रहती थी. राकेश राउत अपने एक बेटे के साथ रहता था.
पिता राकेश राउत चाहता था कि बेटा पढ़ाई कर अच्छी नौकरी करे. इसके लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बेटा राहुल राउत को रोजाना सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई करने को कहता था. लेकिन बेटा राहुल देर तक सोया रहता था. 8 अक्टूबर 2018 को जब पिता ने बेटा को देर तक सोया देख डांट लगाई तो बेटा राहुल ने बहस कर ली. और तैश में पिता को गाली दे दी. जिसको लेकर गुस्से में आपा खोए पिता ने अपनी लाइसेंसी राइफल से बेटे को गोली मार जान ले ली. गोली मारने के बाद पिता अफसोस करने लगा और डर गया कि राहुल मर जाएगा. जिसके बाद उन्होंने 108 में डायल कर एंबुलेंस बुलाया था. एंबुलेंस आई तो पता चला कि राहुल मर चुका था. जिसके बाद खुद गोंदा थाना के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था.