न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में लगातार छेड़खानी की घटनाएं हो रही है. एक बार फिर से ऐसा मामला सामने आया है, जहां स्कूल जाने के दौरान एक छात्रा को दो मनचलों ने फिर से दौड़ाने का प्रयास किया हैं. बता दें कि घटना आज सुबह की हैं. जब रांची के गाड़ीखाना स्कूल के बाहर एक बच्ची के साथ फिर छेड़छाड़ की घटना घटी है. रांची में अभी कन्या पाठशाला स्कूल की घटना भूली ही नहीं थी और फिर से यह घटना फिर से लोगों को शर्मसार कर दिया हैं. जिसके बाद गाड़ीखाना स्कूल में छात्रा के परिजन स्कूल पहुंच कर विरोध जताया और कहा कि हम बच्ची को कहां ले जाए.
बच्चियों से छेड़छाड़ पर लोगों का ग़ुस्सा भड़का हुआ है. घटना के बाद स्कूल के बाहर लोगों का हुजूम है. वहीं, जानकारी मिलते ही मौके पर सुखदेव नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि राज्यकृत हिंदी बालक मध्य विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़खानी की गई है. स्कूल के बाहर लड़कों का जमावड़ा लगता है. उसी क्रम में फिर से छेड़खानी की गई हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही रांची में एक कन्या विद्यालय की छात्रा से छेड़खानी की घटना सामने आई थी. जिसमें छात्राओं से छेड़खानी का एक वीडियो सामने आया था. रांची पुलिस ने उस स्कूटी सवार युवक के खिलाफ कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज करने के बाद उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
रांची SSP चंदन कुमार सिंहा ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी और कल ही सिटी एसपी प्रेस वार्ता कर के कहा था कि बेटियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, पर आज वही घटना फिर से घट गई. सिटी एसपी ने कहा था कि हम हर स्कूल कॉलेज के बाहर महिला पुलिस बल की तैनाती करेंगे. पर आज फिर से बच्ची के साथ छेड़खानी हो जाता है. अब सवाल निशान फिर से खड़ा हो रहा की पुलिस आखिरकार कब पहुंचेगी? जब घटना घट जाएगी तब.
छात्रा के परिजनों ने कहा कि हम आखिरकार क्या करे बच्चियों को कैसे पढ़ने भेजे. सवाल फिर से खड़ा हो उठा कि आखिरकार बच्चियां आखिर कैसे कही जाए? कानून क्या सिर्फ गाड़ियों चलान काटने के लिए बनी है?
गाड़ीखाना स्कूल के बाहर अड्डेबाजी नशा लगातार होता है, स्थानीय लोग काफी परेशान है. जिस बच्ची के साथ घटना घटी उसने कहा कि मैं स्कूल आ रही थी तब ही दो लड़के मुंह बांध के बाइक से मेरा पीछा करने लगा और जब में भागने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे पकड़ने की कोशिश की.