Sunday, Dec 22 2024 | Time 00:25 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


तिलैया डैम में पर्यटकों और सैलानियों की उमड़ी भीड़, नए साल के आगमन को लेकर मना रहे है जश्न

तिलैया डैम में पर्यटकों और सैलानियों की उमड़ी भीड़, नए साल के आगमन को लेकर मना रहे है जश्न

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: नए साल के आगमन का जश्न अभी से ही शुरू हो गया है और इसे लेकर कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटक और सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी हैं. हर कोई अपने-अपने तरह से पुराने साल को विदाई और नए साल के आगमन के जश्न में सराबोर दिख रहा हैं.प्राकृतिक वादियों के बीच बसे कोडरमा के तिलैया डैम में नए साल के आगमन और पुराने साल के विदाई की बेला पर पर्यटक और सैलानियों को खूब भा रहा हर उम्र के लोग तिलैया डैम पहुंच रहे है और पुराने साल को विदाई देने के साथ नए साल का स्वागत करते हुए इस पल को यादगार बना रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटक तिलैया डैम वोटिंग और शहर सपाटे के अलावा पिकनिक और मौज मस्ती कर रहे हैं.

 

पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए तिलैया डैम में डबल डेकर वोट और स्पीड वोट के अलावा कश्मीर के डल झील के सीकारा का भी आनंद लोग यहां उठा सकते हैं. यहां आकर वोटिंग करना लोगों की पहली पसंद है और लोग इस मौसम में आकर खूब इंजॉय भी कर रहे हैं. नए साल के आगमन और पुराने साल की विदाई के बेला पर पर्यटकों के बढ़ती भीड़ के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो. होमगार्ड के जवानों के अलावा यहां जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, जो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ सभी की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.

 

प्रकृति की गोद में बसे कोडरमा का तिलैया डैम बिहार, झारखंड और बंगाल के पर्यटकों की पहली पसंद हैं. यही वजह है कि लोग यहां पहुंच रहे है और साल 2024 के यादगार लम्हों को समेटे हुए साल 2025 के आगमन का इंतजार कर रहे हैं.

 


 
अधिक खबरें
कोडरमा सीओ को ग्रामीणों ने घेरा, गाड़ी पर किया पथराव
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 3:34 AM

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो खरीटांड में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को लेकर गतिरोध बढ़ गया है और ग्रामीण आर पार की लड़ाई पर आमादा है.

तिलैया डैम में पर्यटकों और सैलानियों की उमड़ी भीड़, नए साल के आगमन को लेकर मना रहे है जश्न
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 2:47 PM

नए साल के आगमन का जश्न अभी से ही शुरू हो गया है और इसे लेकर कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटक और सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी हैं. हर कोई अपने-अपने तरह से पुराने साल को विदाई और नए साल के आगमन के जश्न में सराबोर दिख रहा हैं.

कोडरमा टाउन स्टेशन की स्थिति हुई दयनीय, यात्री सुविधाओं में भी काफी कमी
दिसम्बर 19, 2024 | 19 Dec 2024 | 12:08 PM

कोडरमा स्टेशन से मधुपुर-गिरिडीह के रास्ते चलने वाली ट्रेन कोडरमा टाउन स्टेशन में यात्री सुविधा नहीं हैं. यहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था की है और न ही टिकट काउंटर की व्यवस्था हैं. समुचित लाइट की भी कमी हैं. कई बार ऐसा होता मानो स्टेशन जाने के लिए रास्ता का पता ही नहीं चलता हैं.

कोडरमा के लोगों को टोल फ्री की मांग, भाजपा जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को भेजा पत्र
दिसम्बर 14, 2024 | 14 Dec 2024 | 5:58 PM

झुमरी तिलैया कोडरमा जिले के एनएच-31 पर स्थित मदनगुंडी टोल प्लाजा को लेकर स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के DIG का कोडरमा दौरा, डोमचांच थाना-अंचल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दिसम्बर 12, 2024 | 12 Dec 2024 | 9:05 PM

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी सुनील भास्कर गुरुवार को कोडरमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोडरमा के डोमचांच थाना अंचल का निरीक्षण किया. जिसमें डोमचांच अंचल के विभिन्न थाना प्रभारी के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान उन्होंने डोमचांच अंचल अंतर्गत विभिन्न थाना में लंबित मामलों की समीक्षा भी की. डोमचांच थाना पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.