आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: नए साल के आगमन का जश्न अभी से ही शुरू हो गया है और इसे लेकर कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटक और सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी हैं. हर कोई अपने-अपने तरह से पुराने साल को विदाई और नए साल के आगमन के जश्न में सराबोर दिख रहा हैं.प्राकृतिक वादियों के बीच बसे कोडरमा के तिलैया डैम में नए साल के आगमन और पुराने साल के विदाई की बेला पर पर्यटक और सैलानियों को खूब भा रहा हर उम्र के लोग तिलैया डैम पहुंच रहे है और पुराने साल को विदाई देने के साथ नए साल का स्वागत करते हुए इस पल को यादगार बना रहे हैं. यहां आने वाले पर्यटक तिलैया डैम वोटिंग और शहर सपाटे के अलावा पिकनिक और मौज मस्ती कर रहे हैं.
पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ पर्यटकों को लुभाने के लिए तिलैया डैम में डबल डेकर वोट और स्पीड वोट के अलावा कश्मीर के डल झील के सीकारा का भी आनंद लोग यहां उठा सकते हैं. यहां आकर वोटिंग करना लोगों की पहली पसंद है और लोग इस मौसम में आकर खूब इंजॉय भी कर रहे हैं. नए साल के आगमन और पुराने साल की विदाई के बेला पर पर्यटकों के बढ़ती भीड़ के साथ सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है ताकि किसी तरह की अनहोनी ना हो. होमगार्ड के जवानों के अलावा यहां जिला पुलिस बल की भी तैनाती की गई है, जो यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के साथ-साथ सभी की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.
प्रकृति की गोद में बसे कोडरमा का तिलैया डैम बिहार, झारखंड और बंगाल के पर्यटकों की पहली पसंद हैं. यही वजह है कि लोग यहां पहुंच रहे है और साल 2024 के यादगार लम्हों को समेटे हुए साल 2025 के आगमन का इंतजार कर रहे हैं.