न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. हादसे में एक युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र है. हादसे के बाद यूनिवर्सिटी के आक्रोशित छात्रों के द्वारा सड़क जाम किया गया. छात्रों ने डीसी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की है. आक्रोशित छात्रों ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले.
घटना के बाद छात्रों ने उठाया कई गंभीर मुद्दे
देबदास मंडल और ऐश्वर्या बसाक के लिए न्याय: लापरवाही से हुई एक और त्रासदी
- आज हम एक अपूरणीय क्षति पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. देबदास मंडल (पीएचडी स्कॉलर, जेआरएफ) और ऐश्वर्या बसाक (एमएससी जियोइन्फॉर्मेटिक्स) की मुर्गु डायवर्जन पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई—जो पहले से ही एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र के रूप में कुख्यात है.
- वे गलत नहीं थे. उन्होंने सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया, हेलमेट पहना और सावधानीपूर्वक वाहन चलाया. फिर भी, एक ओवरटेक करते ट्रक की लापरवाही और प्रशासन की घोर उदासीनता के कारण उनकी जान चली गई.
- इस त्रासदी का जिम्मेदार कौन?
- एक खतरनाक सड़क, जो पूरी तरह असुरक्षित छोड़ दी गई.
- न कोई बैरिकेड, न पुलिस तैनात, न कोई सुरक्षा उपाय.
- पहले से दुर्घटना संभावित क्षेत्र, फिर भी कोई एहतियाती कदम नहीं उठाए गए.
- यह सिर्फ एक दुर्घटना नहीं थी—यह घोर लापरवाही थी.
- यह मौतें टाली जा सकती थीं. अगर प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी निभाई होती, तो देबदास और ऐश्वर्या आज जीवित होते.
- और कितनी जानें जाएंगी, तब जागेगा प्रशासन?
- कब तक हम इस आपराधिक लापरवाही को सहते रहेंगे?
- हम न्याय की मांग करते हैं. हम जवाबदेही चाहते है. हम तुरंत कार्रवाई चाहते हैं.
- उनके परिवार, उनके मित्र, और पूरा शैक्षणिक समुदाय चुप नहीं बैठेगा.
- उनकी ज़िंदगी की कीमत थी. उनकी मौत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए.