झारखंडPosted at: जनवरी 25, 2025 सिमडेगा: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सिमडेगा में आज राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया
न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सिमडेगा में आज राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय में होने वाली सुबह की प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने शपथ ली और अपने पास पड़ोस को मतदान देने के लिए प्रेरित करने की प्रतिज्ञा को दोहराया. विद्यालय के शिक्षक अनिरुद्ध कुमार ने संविधान द्वारा प्राप्त इस अधिकार का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया. प्राचार्य सुजय कुमार मिश्रा ने भी अपने संबोधन में कहा किया कि ये हमारे छात्र-छात्राएं देश के भविष्य हैं. मतदान करने और लोगों को जागृत करने के लिए आप सभी विद्यार्थियों को यह जिम्मेदारी उठानी चाहिए और विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देना चाहिए.