झारखंडPosted at: फरवरी 04, 2025 डीसी ने की मंडल कारा के विधि व्यवस्था की समीक्षा, दिए कई दिशा-निर्देश
न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंडल कारा की विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान उपायुक्त ने मंडल कारा सुरक्षा के बारे में जानकारी लेते हुए जेल भवन की वर्तमान स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, सी.सी.टी.वी. सहित विद्युत व्यवस्था सहित अन्य संरचनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई और कारा सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कारा सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से सावधानी बरतने की बात कहीं. इसके अलावा कारा कई कार्य योजना के क्रियान्वयन से संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया. उपायुक्त ने योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर अनुमोदन विभाग को भेजने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्ता, कारा अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित थे.