झारखंडPosted at: अक्तूबर 27, 2024 गांडेय के चिहुंटियां में संदेहास्पद स्थिति में फंदे पर झूलता मिला युवती का शव जांच में जुटी पुलिस
भरत मंडल/न्यूज़11 भारत
गिरिडीह/डेस्क: गांडेय अंचल स्थिति ताराटांड़ थाना क्षेत्र के चिहुंटिया में शनिवार देर शाम को बिनोद तुरी का लगभग 15 वर्षीय युवती गुड़िया कुमारी का संदेहास्पद स्थिति में फांसी के फंदे से झुलता शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा और जांच पड़ताल में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार देर शाम को गुड़िया कुमारी घर में नहीं दिखी इसके बाद उनके परिजनों के द्वारा खोजबीन करने लगे इसी दौरान परिजनों का नजर घर के एक कमरा में दरवाजा बंद दिखा. परिजनों के द्वारा आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, उसके बाद घर के ऊपर लगे अलबेस्टर को तोड़कर परिजन घर के अंदर गये तो परिजनों ने देखा कि गुड़िया कुमारी फांसी पर लटकी हुई थी. जिसकी जानकारी परिजनों ने ताराटांड़ पुलिस को दी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसे रात को ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया.
यह भी पढ़े: मतदान केंद्रों का एसपी ने किया भौतिक सत्यापन, कहा शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराना हमारी जिम्मेवारी