आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: झुमरी तिलैया कोडरमा जिले के एनएच-31 पर स्थित मदनगुंडी टोल प्लाजा को लेकर स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. उन्होंने स्थानीय वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग की है, जिससे रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों को राहत मिल सके.जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने पत्र में उल्लेख किया कि मदनगुंडी टोल प्लाजा कोडरमा स्टेशन से 12 किलोमीटर और बरही से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. टोल प्लाजा के कर्मचारी स्थानीय लोगों से भी टोल वसूल रहे हैं, जो कि नियमों के खिलाफ है. इस वसूली को लेकर कई बार विवाद और झगड़े की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है.पत्र में उन्होंने कोडरमा और बरही क्षेत्र के वाहनों (जेएच-12 और जेएच-02) को टोल मुक्त करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग स्टेशन, कोर्ट-कचहरी, सरकारी कार्यालयों और बाजारों में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आते-जाते हैं. ऐसे में टोल वसूली से उनकी आर्थिक और मानसिक परेशानियां बढ़ रही हैं. जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से अपील की है कि स्थानीय लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इस टोल वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि कोडरमा की जनता को राहत देने के लिए यह कदम जरूरी है.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा हमेशा जनता के हितों की रक्षा करती रही है. यदि जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं किया गया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. इस पहल पर कोडरमा जिले की जनता ने जिलाध्यक्ष के कदम की सराहना की और समाधान की उम्मीद जताई.