Sunday, Dec 22 2024 | Time 00:28 Hrs(IST)
झारखंड » कोडरमा


कोडरमा के लोगों को टोल फ्री की मांग, भाजपा जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को भेजा पत्र

कोडरमा के लोगों को टोल फ्री की मांग, भाजपा जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को भेजा पत्र

आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11 भारत


कोडरमा/डेस्क: झुमरी तिलैया कोडरमा जिले के एनएच-31 पर स्थित मदनगुंडी टोल प्लाजा को लेकर स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है. उन्होंने स्थानीय वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग की है, जिससे रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों को राहत मिल सके.जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने पत्र में उल्लेख किया कि मदनगुंडी टोल प्लाजा कोडरमा स्टेशन से 12 किलोमीटर और बरही से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. टोल प्लाजा के कर्मचारी स्थानीय लोगों से भी टोल वसूल रहे हैं, जो कि नियमों के खिलाफ है. इस वसूली को लेकर कई बार विवाद और झगड़े की स्थिति भी उत्पन्न हो रही है.पत्र में उन्होंने कोडरमा और बरही क्षेत्र के वाहनों (जेएच-12 और जेएच-02) को टोल मुक्त करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग स्टेशन, कोर्ट-कचहरी, सरकारी कार्यालयों और बाजारों में रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आते-जाते हैं. ऐसे में टोल वसूली से उनकी आर्थिक और मानसिक परेशानियां बढ़ रही हैं. जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री से अपील की है कि स्थानीय लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इस टोल वसूली पर तुरंत रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि कोडरमा की जनता को राहत देने के लिए यह कदम जरूरी है.

 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा हमेशा जनता के हितों की रक्षा करती रही है. यदि जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं किया गया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. इस पहल पर कोडरमा जिले की जनता ने जिलाध्यक्ष के कदम की सराहना की और समाधान की उम्मीद जताई.
अधिक खबरें
कोडरमा सीओ को ग्रामीणों ने घेरा, गाड़ी पर किया पथराव
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 3:34 AM

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो खरीटांड में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण को लेकर गतिरोध बढ़ गया है और ग्रामीण आर पार की लड़ाई पर आमादा है.

तिलैया डैम में पर्यटकों और सैलानियों की उमड़ी भीड़, नए साल के आगमन को लेकर मना रहे है जश्न
दिसम्बर 20, 2024 | 20 Dec 2024 | 2:47 PM

नए साल के आगमन का जश्न अभी से ही शुरू हो गया है और इसे लेकर कोडरमा के तिलैया डैम में पर्यटक और सैलानियों की भीड़ उमड़ने लगी हैं. हर कोई अपने-अपने तरह से पुराने साल को विदाई और नए साल के आगमन के जश्न में सराबोर दिख रहा हैं.

कोडरमा टाउन स्टेशन की स्थिति हुई दयनीय, यात्री सुविधाओं में भी काफी कमी
दिसम्बर 19, 2024 | 19 Dec 2024 | 12:08 PM

कोडरमा स्टेशन से मधुपुर-गिरिडीह के रास्ते चलने वाली ट्रेन कोडरमा टाउन स्टेशन में यात्री सुविधा नहीं हैं. यहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था की है और न ही टिकट काउंटर की व्यवस्था हैं. समुचित लाइट की भी कमी हैं. कई बार ऐसा होता मानो स्टेशन जाने के लिए रास्ता का पता ही नहीं चलता हैं.

कोडरमा के लोगों को टोल फ्री की मांग, भाजपा जिलाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को भेजा पत्र
दिसम्बर 14, 2024 | 14 Dec 2024 | 5:58 PM

झुमरी तिलैया कोडरमा जिले के एनएच-31 पर स्थित मदनगुंडी टोल प्लाजा को लेकर स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप जोशी ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के DIG का कोडरमा दौरा, डोमचांच थाना-अंचल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दिसम्बर 12, 2024 | 12 Dec 2024 | 9:05 PM

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी सुनील भास्कर गुरुवार को कोडरमा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोडरमा के डोमचांच थाना अंचल का निरीक्षण किया. जिसमें डोमचांच अंचल के विभिन्न थाना प्रभारी के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान उन्होंने डोमचांच अंचल अंतर्गत विभिन्न थाना में लंबित मामलों की समीक्षा भी की. डोमचांच थाना पहुंचते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.